मन की बात : भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे करेंगे मन की बात पीएम मोदी देश को लगातार 70 वी बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे यह कार्यक्रम आप डीडी न्यूज़ डीडी नेशनल और रेडियो प्रसारण कार्यक्रम पर सुन सकते हैं साथ ही आप यह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नरेंद्र मोदी (नमो) ऐप के जरिए भी सुन सकते हैं

इस मन की बात कार्यक्रम में कल महाष्टमी के पर्व पर गुजरात को दिए गए विभिन्न तोहफे पर चर्चा हो सकती हैं और साथ ही देश में त्योहारों को लेकर भी चर्चा हो सकती हैं
यह भी पड़े - पीएम मोदी ने गुजरात में विभिन्न नई परियोजनाओं की शुरुआत की
यह कार्यक्रम पीएम द्वारा महीने में एक बार आयोजित किया जाता है पिछली बार 27 सितंबर को यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और पिछली बार पीएम ने कृषि कानून समेत अन्य मुद्दों पर बात रखी थी मन की बात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आप naMO app या mygov app के जरिए पीएम तक आप अपनी बात पहुंचा सकते हैं या फिर आप 1922 पर मिस कॉल करके पीएम तक अपनी बात पहुंचाने की लिए लिंक प्राप्त कर सकते हैं आप अपना मैसेज हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पहुंचा सकते हैं या आप अपना ऑडियो रिकॉर्ड करके पीएम तक पहुंचा सकते हैं अगर आप चाहेे तो मैसेज भी पहुंचा सकते हैं पीएम तक अपने संदेश पहुंचाने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर रखी गई थी जिसका समय शाम का 5:30 बजे तक का था
Tags:
News