भारतीय वायु सेना भर्ती : वायु सेना में निकली भर्ती 27 नवंबर से आवेदन शुरू और 28 नवंबर को बंद जानिए आवेदन करने का तरीका

 Air force requirement

भारतीय वायु सेना द्वारा 12 वी पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए वायु सेना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है । भारतीय वायु द्वारा एयरमैन (airman) पद के  लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते है। वायु सेना भर्ती का नोटिफिकेशन (notification) कुछ दिनों पहले जारी किया गया है इस notification की नीचे लिंक दी गई है आप वहां से आसानी से डाउनलोड (dawnload) कर सकते है,इस भर्ती के माध्यम से एयरमैन (airman) group x टेक्निकल विभाग में अविवाहित पुरुष हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। 

आवेदन फार्म जमा करने की प्रारंभ तिथि 27/11/2020 और आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28/11/2020 रखी है।

श्रेणी वार भारतीय सेना भर्ती 2020 विवरण

इस वायु सेना भर्ती में अनुसूचित जाति (sc) , अनुशुचीत जनजाति (st) और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिनियम (1991) के तहत आरक्षण दिया जाएगा।

पात्रता - उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 17 वर्ष ओर अधिकतम 20 वर्ष होनी चाहिए 

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार भारतीय नागरिक  होना चाहिए ओर जन्म तिथि की गणना उम्मीदवार के अंकसूची के आधार पर कि जाएगी ,उम्मीदवार का पहले सरिरिक मापदंड (physical test) होगा फिर लिखित पेपर (writen exam) होगा ।

आवेदन शुल्क केसे जमा करे -

आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/ऑनलाइन बैंकिंग/pay/डेबिट कार्ड से जमा कर सकते है।

परीक्षा पैटर्न - परीक्षा ऑनलाइन होगी ओर परिणाम मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा।

आवेदन कैसे जमा करे -

उम्मीदवार अपना आवेदन फार्म भारतीय वायु की आधिकारिक वेबसाइट www.airmenselection.cdac.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते है।

संछिप्त में विवरण

भारतीय वायु सेना द्वारा झारखंड राज्य ओर बिहार राज्य के लिए भर्ती निकाली गई है इस भर्ती में झारखंड राज्य के सभी जिले के उम्मीदवार और बिहार राज्य के चयनित जिले के उम्मीदवार शामिल हो सकते है।

महत्वपूर्ण जानकारी 

आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि - 27 नवंबर 2020

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 28 नवंबर 2020

एडमिट कार्ड - एडमिट कार्ड आपकी e-mail पर  भेज दिया जाएगा ।

भर्ती में शामिल होने हेतु जरूरी दस्तावेज लेकर जाए

 नोट - अपने सेंटर पर सभी ओरिजिनल ओर फोटो कॉपी वाले डॉक्यूमेंट भी लेकर जाए।

 फोटो - आप जब भी वायु सेना भर्ती में शामिल होने जाएं तो 8 फोटो ले जाए नाम ओर तारीक (name&date) लिखे हुए।


एफिडेविट(affidavit)-उम्मीदवार द्वारा विधिवत 10 / - रुपये पर गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर किए गए

नमूना, नोटरी द्वारा विधिवत सत्यापित उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। शपथ पत्र का प्रारूप संलग्न

 मार्कशीट (marksheet)- अपनी 10 वी ओर 12वी कक्षा की मार्कशीट भी लेकर जाए और साथ में आधार कार्ड भी लेकर जाए जिससे जन्म तारीक की गणना की जाएगी।

 n.c.c या स्पोर्ट्स (sports) certificate -  

 अगर आपके पास में n.c.c या स्पोर्ट्स (sports) certificate हो तो जरूर ले जाए इससे सफल होने में सहायता मिलेगी ।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट - तहसीलदार द्वारा जारी फोटोग्राफ के साथ डोमिसाइल सर्टिफिकेट /

जिला मजिस्ट्रेट।


जाति प्रमाण पत्र - जाति प्रमाण पत्र, उम्मीदवार की तस्वीर के साथ चिपका दिया गया है

तहसीलदार / जिला मजिस्ट्रेट।

धर्म प्रमाण पत्र- तहसीलदार / एसडीएम द्वारा जारी धर्म प्रमाण पत्र। (यदि धर्म के रूप में

"SIKH / HINDU / MUSLIM / ईसाई" का जाति प्रमाण पत्र में उल्लेख नहीं है)।

स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र- द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र

स्कूल / कॉलेज के प्रिंसिपल / हेडमास्टर, जहां उम्मीदवार अंतिम बार अध्ययन किया था।

 कैरेक्टर सर्टिफिकेट- विलेज द्वारा जारी किया गया फोटोग्राफ के साथ कैरेक्टर सर्टिफिकेट

   पिछले छह महीने के भीतर सरपंच / नगर निगम।

 अविवाहित प्रमाण पत्र

   पिछले छह महीनों के भीतर ग्राम सरपंच / नगर निगम द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ के साथ। 

एडमिट कार्ड - आपकी पहचान एडमिट कार्ड के आधार पर ही कि जाएगी बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा 

डाउनलोड ऑफिशियल नोटिफिकेशन Click here

विजिट ऑफिशियल वेबसाइटClick here




एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने