दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर एनसीबी की छापेमारी कर हासिल की बड़ी सफलता बरामद किया सरस,गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों को


NCB ki chapemari


 मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में बॉलीवुड के कुछ अभिनेता और अभिनेत्री ड्रग्स कनेक्शन में शामिल हैं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग कनेक्शन की पूछताछ को लेकर मंगलवार को एनसीबी(व्यापक नियंत्रण ब्यूरो) द्वारा दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर छापेमारी की गई इस दौरान छापेमारी में 7 ग्राम सरश बरामद किया गया अब एनसीबी द्वारा करिश्मा को समन के लिए भेेेज दीया गया है

Dipika Padukone

 बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश  के घर 27 अक्टूबर 2020 यानी मंगलवार के दिन  सुशांत सिंह मौत मामले के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सीबीआई  द्वारा  छापेमारी कि गई इस छापेमारी से सीबीआई को बड़ी सफलता हासिल हुई दरअसल सीबीआई ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर से 1.7 ग्राम सरस ओर दो बोटल सीबीडी ऑयल बरामद किया मिली सूचना के अनुसार एनसीबी के अधिकारी सतीश वानखेडे ने करिश्मा प्रकाश  को समन के लिए भेज दिया है ओर बुधवार को  पूछताछ करने के लिए मिलने बुलाया 

गिरफ्तार किए गए अपराधी ने दी थी जानकारी

सुशांत सिंह मौत के मामले में पुलिस ने पिछले महीने 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमे से एनसीबी द्वारा एक अपराधी से  पूछताछ की इस पूछताछ में एनसीबी को पता लगा कि दीपिका पादुकोण अपना ड्रग्स अपने मैनेजर के घर रखती हैं और अपने मैनेजर के द्वारा ही मंगाती है इस जानकारी में एनसीबी ने मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर की जांच की लेकिन वहां से एनसीबी को कुछ नहीं मिला बाद में अपराधी द्वारा मैनेजर करिश्मा प्रकाश के दूसरे  घर के बारे के बताया गया और की सही जानकारी दी गई करिश्मा का दूसरा घर वर्सोवा अपार्टमेंट में है जहां पर छापेमारी करके एनसीबी को बड़ी सफलता हासिल हुई

ये नशीले पदार्थ किए गए बरामद

एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश के घर से 1.7 ग्राम सरस,50 ग्राम गांजा,25 ग्राम बड़,208 ग्राम चरस,208 ग्राम कोकीन प्रकाश के वर्शोवा अपार्टमेंट से बरामद किए गए

पिछले महीने इन तीन बड़ी अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था

पिछले महीने यानी कि सितंबर 2020 में सुशांत सिंह मौत के मामले में बॉलीवुड की तीन बड़ी अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर को व्यापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था दरअसल एनसीबी को जानकारी मिली थी  कि यह तीनों अभिनेत्री भी ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ी हुई है इसी कारण ही इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था

रिया चक्रवर्ती फिलहाल जेल से बाहर है

सुशांत सिंह मौत की दोषी माने जाने वाली रिया चक्रवर्ती जो कि सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड भी थी, रिया को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिलहाल जमानत मिल चुकी है रिया के भाई को जमानत नहीं मिली है रिया को जमानत कुछ शर्तो पर मिली है 

  • रिया मुंबई से बाहर नहीं जा सकती
  • प्रत्येक 8 दिनों में रिया को पुलिस स्टेशन में हाजरी देनी होगी

यह भी पड़े-



एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने