अगर आपने अपना ब्लॉग बनाया है और आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं वह भी जल्द से जल्द तो आपको अपनी हर एक पोस्ट को Seo फ्रेंडली लिखना होगा seo फ्रेंडली पोस्ट लिखने के लिए आप कुुुछ स्टेप्स को फॉलो करें
1. आप अपने ब्लॉग पर जो भी पोस्ट डालें अपने सभी पोस्ट मैं कम से कम 1000 वर्ड जरूर लिखें आपकी पोस्ट एक बड़ी व यूनिक होनी चाहिए वह भी बिना कॉपीराइट की तभी आपको Adsence का अप्रूवल जल्द मिलेगा
2. अपने सभी पोस्ट में इमेज जरूर लगाएं क्योंकि इमेज लगाने से विजिटर का ध्यान आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आकर्षित होता है और जो कोई भी आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आएगा और उसे आपका ब्लॉग अच्छा लगता है तो वह आपकी ब्लॉग वेबसाइट का विजिटर बन जाता है इस तरह आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ेगा
3. आप अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा इमेज लगाने की कोशिश करें आप अपने शुरुआती कुछ पोस्टों में कम से कम तीन इमेज का यूज़ तो जरूर करें
4. अगर आप अपने ब्लॉग में कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं जो कुछ अलग जाते हैं उदाहरण के लिए हमने कुछ शब्दों को ऊपर एक लिंक के साथ जोड़ रखा है जो कि थोड़े अलग हैं आप ऐसे शब्दों को विकिपीडिया की लिंक के साथ या उसकी रियल लिंक के साथ जरूर जोड़ें ताकि जो भी विजिटर आपके ब्लॉग पर होगा और उसे कुछ समझ में नहीं आएंगे तो वह विकिपीडिया या ऑफिशियल साइट से जरूर समझ पाएगा
5. आप अपने ब्लॉग पर सब्सक्राइब का विजेट जरूर लगाएं इससे आपको यह फायदा होगाा कि जो भी आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करेगा और आप जो पोस्ट अपने वेबसाइट पर डालेंगे उस्तक वह जीमेल के द्वारा या नोटिफिकेशन के द्वारा चली जाएगी और वह जरूर चाहेगा कि वह इस पोस्ट को देखें
6. आप अपने ब्लॉक में Label का प्रयोग जरूर करें और साथ ही अपनी पोस्ट के लिए एक Custom permalink जरूर दें और सर्च डिस्क्रिप्शन में आप वह लिखे जो आपने इस पोस्ट के अंदर डाला है इससे वही लोग आएंगे आप की पोस्ट पर जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत है और वह लंबे समय तक आपके ब्लॉग पर रुकेंगे
7. ब्लॉग की जो हेडिंग हे उसे हेडिंग टूल(h1) से लिंक करे ताकि आप की हेडिंग सभी को आसानी से समझ में आ सके और आप हेडिंग में अपना टाइटल लिखें कि आखिर यह पोस्टट किस टॉपिक के ऊपर हे
8. अपने फ़ॉन्ट को सेट करें और फ़ॉन्ट साइज को भी सेट करें ताकि विजिटर समझ पाए कि आपने आखिर का लिखा गया है
यह भी पढ़ें- अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे डिजाइन करें ब्लॉग को डिजाइन करने की सबसे लोकप्रिय तरीके