वेबसाइट कैसे बनाएं
अगर आप भी अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करिए
1. आप अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लीजिए और उसमें सर्च करिए Blogspot.com
अब create your blog पर क्लिक करिए और अपना एक जीमेल अकाउंट का चयन कर लीजिए
2. अब आपको अपने ब्लॉक का टाइटल लिखना है आप अपने ब्लॉग को क्या नाम देना चाहते हैं
ब्लॉक का टाइटल लिखने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है आप यहां जो भी टाइटल लिखेंगे वही टाइटल आपके ब्लॉक के डिस्प्ले पर दिखाया जाएगा जैसे कि हमारे ब्लॉक का टाइटल हे SRNEWS आपको भी कुछ इसी प्रकार अपना टाइटल लिखना है ध्यान रखे आप जो भी अपना ब्लॉक का टाइटल रखे वह पहले से किसी और ने नहींं रखा हो
3. अब आपको अपने ब्लॉक का एड्रेस डालना है कि लोग क्या सर्च करें तो आपका ब्लॉग उन्हें नजर आए
जैसे कि हमने अपने ब्लॉग का एड्रेस http//sr2news.blogspot.com/m=1 डाला है आप को भी इसी तरह अपने ब्लॉग का एक यूनिक एड्रेस देना हे जो पहले से किसी ने नहीं डाल रखा हो अगर आप ऐसा एड्रेस डालेंगे जो पहले से ही किसी ने डाल रखा हो तो blogger उसे Accept नहीं करेेगा ब्लॉक का एड्रेस डालने के बाद आप next पर क्लिक करें
4. अब आपको एक बार ओर अपने ब्लॉग का डिस्प्ले Name डालना होगा
आपको यहां पर अपना कन्फर्म डिस्प्ले नाम डालना होगा नाम कन्फर्म करने के बाद आपको Finish अब आपका ब्लॉग बन कर तेयार हो गया है
अब आप + पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखिए
वेबसाइट से जुड़े सभी कोड और थीम टेलीग्राम ग्रुप के उपलब्ध कराई गई है - यहां क्लिक करें और talegram ग्रुप ज्वाइन करें





