FAU-G : बहुत जल्द आने वाला है फौजी गेम

 

Faug

भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले 2 सितंबर 2020 को  विश्व प्रचलित गेम पब्जी पर बैन लगा दिया सरकार द्वारा 200 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया गया है जिसमें टिक टॉक और पब्जी भी शामिल है वास्तव में  ये प्रचलित है क्योंकि जब से यह गेम लांच हुआ तब से सारे गेम के रिकॉर्ड इस गेम द्वारा तोड़ दिए गए और बड़े-बड़े अवार्ड पब्जी गेम ने हासिल किए थे लेकिन भारत सरकार द्वारा इस पर इसलिए रोक लगाई गई क्योंकि ये गेम देश के लोगों को महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर रहा था और lac par भरत ओर चीन के युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं और यह गेम यूजर्स का डाटा इकट्ठा करके चीन को भेजता है  जिससे देश संकट में आ सकता है ऐसे में हमारा देश यह कतई नहीं चाहेगा कि देश किसी भी तरह के संकट में आए पब्जी बैन होने के कुछ दिनों बाद ही अक्षय कुमार द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई कि जल्द ही पब्जी के जैसा लेकिन हमारे भारत का आत्मनिर्भर सपना संजोए रखने वाला फौजी गेम जल्द ही आने वाला है इसे ncore_gamers  द्वारा निर्मित किया जाएगा इस गेम में प्रथम मैच भारत और चीन की बॉर्डर यानी कि lac की बॉर्डर पर गलवान घाटी में होगा और सोमवार 26 अक्टूबर 2020 को अक्षय कुमार द्वारा ट्वीट करके  जानकारी दी गई कि जल्द ही फौजी गेम आने वाला है इसका ट्रेलर अभी जारी हो चुका है

अक्षय कुमार-tweeter/akshay kumar


 एक अनुमान के मुताबिक फौजी गेम नवंबर के शुरुआती कुछ दिनों में ही आ सकता है यह  आत्मनिर्भर भारत के सपने को संजो कर आएगा और इस फॉजी गेम की जो  कमाई होगी उसका 20% हिस्सा हमारे देश के वीर  ट्रस्ट के लिए जाएगा आपको बताना चाहेंगे कि इन गेम कि कमाई तब होती है जब गेम प्रचलित हो जाते हैं और जब उस गेम को लोग खेलते हैं तो उस पर ऐड दिए जाते हैं उसे ऐड के कारण कमाई होती हैं 

यह भी पढ़ें -4 दिसंबर को 48 घंटे के लिए नेटफ्लिक्स फ्री चलेगा

1 टिप्पणियाँ

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने