उज्जैन: दशहरे पर उज्जैन के दशहरा मैदान में कोराना रूपी रावण का दहन किया गया लेकिन बजरंग दल द्वारा इस बार रावण का दहन नहीं किया गया

 

रावण दहन

उज्जैन : दशहरा के सुबह अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में रावण का दहन क़ या जा रहा है इसी अवसर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित दशहरा मैदान में रावण दहन किया गया इस दहन में आम जन को जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन अधिकारियों द्वारा दशहरा मैदान के भव्य रावण का दहन किया गया ओर कोरोना कि इस संकट भरी महामारी के बीच अधिकारियों द्वारा  भगवान राम से मन्नत मांगी गई किं वो शहर से कोविड़-19 को इस रावण कि तरह जला दे उज्जैन जिले को कोरोना मुक्त कर दे उज्जैन के दशहरा मैदान में रावण दहन की काफी मान्यता है हर साल यहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है तब रावण का दहन किया जाता है लेकिन इस बार कोरोनावायरस के कारण अधिक संख्या में लोगों को अधिकारियों द्वारा  दशहरा मैदान में शामिल होने कि अनुमति नहीं दि गयी और इस बार बड़े अधिकारियों द्वारा ही इस भव्य रावण को जलाया गया दशहरा मेंदान स्थित इस भव्य रावण को देखने के लिए पिछले दो-तीन दिनों से दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और रावण के साथ फोटो भी खींच रहे हैं रावण की लंबाई तकरीबन 10 फीट थी

Bajrang dal

 आपको बता दें कि  उज्जैन जिले का बजरंग ग्रुप जिसका विस्तारित नाम विकराल बजरंग ग्रुप या विकराल बजरंग सेना है प्रतिवर्ष इस ग्रुप द्वारा बड़ी धूमधाम से रावण का दहन किया जाता है लेकिन इस वर्ष  बुराई पर अच्छाई की जीत के इस प्रतीक को सभी शहर वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रावण दहन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया इस ग्रुप द्वारा भगवान श्री राम से मांग की गई कि वह इस वर्ष कोरोना रुपी‌ इस रावण को जलाकर भस्म कर दे और हम सब अगले वर्ष फिर से इस रावण का दहन बड़ी धूमधाम से करेंगे 

रावण दहन का यह वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल



दशहरे के दिन रावण दहन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है इस वीडियो में राम का अवतार लिए एक बालक रावण के दहन के लिए तीर चलाता है कुछ ही समय पश्चात पटाखों के कारण रावण पूरी तरह से भस्म हो जाता है और सभी दूर अफरा-तफरी मच जाती हैं यहां तक कि राम रूपी नन्हा बालक भी भागने लगता है


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने