एलपीजी : रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में तेजी आयी ओर सिलिंडर बुक करने का नंबर भी बदल चुका है

Lpg gas cylindar


नई दिल्ली: लिक्विड पेट्रोलियम गैस यानी कि एलपीजी  रसोई गैस सिलेंडर घर तक पहुंचाने के लिए कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों के लिए 4  तरीके खोले गए थे वे तरीके कुछ इस प्रकार है
  • फोन कॉल करके
  • व्हाट्सएप के जरिए
  • ऑनलाइन ऐप के जरिए
  •  डायरेक्ट जाकर रिटेलर से रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं

लेकिन अब कंपनी द्वारा जानकारी दी गई कि फोन कॉल करके या व्हाट्सएप के जरिए अपने घर तक गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी कराने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी और आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर संस्था में भी रजिस्टर होना चाहिए

Indane

 अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक है तो आपको बता दे कि अब कंपनी ने गैस की होम डिलीवरी कराने के  पुराने नंबर को बदलकर नया नंबर जारी किया  है यह नंबर 7718955555 है अब आप इस नंबर पर कॉल करके ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं ओर डिलीवरी बॉय को यह ओटीपी बता कर सिलेंडर की होम डिलीवरी करवा सकते हैं या फिर अगर आप व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर की डिलीवरी कराना चाहते हैं तो अपने व्हाट्सएप नंबर से 7718955555 पर refile लिखकर मैसेज भेजे ध्यान रहे आपका नंबर रजिस्टर मोबाइल नंबर वाला ही होना चाहिए अब आपके  व्हाट्सएप नंबर  कंपनी की तरफ सेे एक ओटीपी आएगा  उसे डिलीवरी बॉय  को बताकर आप गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी आसानी से करा सकते हैं यह नियम गैस सिलेंडरों की धोखाधड़ी को लेकर बदला गया 

यह भी पढ़ें - भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम कार्ड से पैसे के लेनदेन के ये बड़े नियम बदले

यह भी पढ़ें -मध्य प्रदेश - मध्यप्रदेश में निकली पुलिस और पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी

अब सब्सिडी लगभग बंद ही कर दी गई है

पहले आप सिलेंडर भरवाते तब आपको लगभग ₹700 का एक सिलेंडर पडता था जिसमें से कुछ दिनों बाद ₹100 के करीब आपके खाते में रिटर्न कर दिए जाते थे लेकिन यह सब्सिडी पाने वाले हकदार और नहीं पाने वाले सभी को अब एक समान कर दिया है अब आपको सिलेंडर ₹600 में भरा जा रहा है और सब्सिडी काट दी गई हैं आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों की रेट अलग है आपके राज्य का सिलेंडर रेट अलग हो सकता है क्योंकि कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि रसोई गैस के सिलेंडरों के दाम में कुछ तेजी आई है लगभग रसोई गैस का सिलेंडर ₹20 महंगा हो गया है और विमानों के ईंधन के दाम भी इसी कारण महंगे हो चुके हैं गैस सिलेंडर के दाम में तेजी आने की एक वजह यह भी हो सकती है कि कोरोनावायरस के कारण लोगों ने ज्यादा सिलेंडर नहीं भरवाए और लोग डाउन खत्म होने के बाद अधिक संख्या में लोगों ने सिलेंडर भरवाने शुरू कर दिए जिस कारण रसोई गैस के सिलिंडर दाम में बढ़ोतरी की गई .

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने