नवरात्रि प्रतिवर्ष अक्टूबर के महीने में आती है इस नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा की जाती है नवरात्रि नो दिन की होती है जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करके नो अलग-अलग दिनों तक माता रानी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है माता के सभी रूपों के नाम-
- शैलपुत्री
- ब्रह्मचारिणी
- चंद्रघंटा
- कुष्मांडा
- स्कंदमाता
- कात्यायनी
- कालरात्रि
- महागौरी
- सिद्धिदात्री(नवमी)
इन सभी दिनों में नवरात्रि का नौवां दिन जिस दिन मां सिद्धिदात्री का दिन होता है जिसे नवमी भी कहते हैं इस दिन की बहुत मान्यता रहती है क्योंकि अगर माता रानी की पूजा करने की कोई विधि या कोई दिन छूट जाता है तो इस दिन माता रानी अपने सभी नौ रूपों में रहती हैं आप एक साथ सभी नौ माताओं की पूजा नवमी के दिन कर सकते हैं इसी दिन माता रानी की अत्यधिक पूजा की जाती है और जिस स्थान पर माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है उस स्थान से माता रानी को उठाकर बड़ी धूमधाम से विसर्जित करने के लिए नदिया घाट पर ले जाया जाता है नवमी के दिन ही माता रानी का विसर्जन किया जाता है क्योंकि अगर पहले विसर्जन कर दिया जाए तो माता रानी के वह उसी रूप का विसर्जन कर पाते हैं जिस दिन माता रानी का वह दिन होता है नवमी के दिन माता रानी अपने सभी रूपों में रहती हैं इसीलिए माता रानी का नवमी के दिन ही विसर्जन किया जाता है माता रानी की प्रतिमा की स्थापना आमजन से लेकर बड़े लोग और बड़े दिग्गज नेता भी करते हैं इसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने घर में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की
सीएम शिवराज ने नवमी के दिन मां अंबे की पूजा अर्चना की और तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की
![]() |
सीएम शिवराज-tweeter/shivraj singh chauhan मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि की नवमी के दिन माता अंबे की पूजा अर्चना की और घर में कन्याओं को कन्या भोज कराया यह भी पड़े : मध्य प्रदेश में निकली 4000 पद पर पुलिस की भर्ती जानिए योग्यता |
![]() |
सीएम शिवराज -tweeter/शिवराज सिंह चौहान |
सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर माता की पूजा और कन्या भोज समेत अन्य तीन वीडियो जारी किए इन सभी वीडियो को हमने एक ही वीडियो परिवर्तित कर दिया है जो कि आप नीचे देख सकते हैं
सीएम ने अपने घर में नवरात्रि के पर्व पर माता रानी के फोटो की नो प्रतिमाओं को स्थापित किया था और नवरात्रि के दिन पूजा करते हुए सीएम ने अपना यह वीडियो ट्विटर पर भी जारी किया जिसमें वह और सभी परिवार के लोग माता रानी की आरती गाते हुए तन मन लगाकर माता की पूजा कर रहे हैं और नवमी के दिन कन्या भोज कराया