उज्जैन : मिलावटखोरों पर लगाया गया लाखो का जुर्माना

उज्जैन में मिलावटखोरों पर की गई कठोर कार्यवाही

 उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन मैं शासन ने दूध ओर  में मावे में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की और उनके ऊपर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन जिले में मिलावटखोरों पर आए दिन बड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी कार्यवाही के दौरान आज उज्जैन में मिलावटखोरों को पकड़ा गया ओर उन पर लाखो का जुर्माना भी लगाया गया है अगर वे जुर्माना उचित समय अवधि के भीतर नहीं भरते तो उन्हें भू - राजस्व के तौर पर अतिरिक्त टेस्ट चुकाना पड़ेगा 

54 लाख 90 हजार का लगा है जुर्माना

उज्जैन में मिलावटखोरों पर की गई कठोर कार्यवाही

आज उज्जैन जिले में 19 मिलावटखोरों को पकड़ा गया जो कि दूध और मावे में मिलावटखोरी का कारोबार करते थे जब पुलिस द्वारा जांच की गई तो इन मिलावटखोरों को पकड़ा गया और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने कोर्ट में प्रचलित 19 मिलावट खोरी के मामलों में कुल 54 लाख 90 हजार रु. का जुर्माना (tax) लगाने के आदेश (order) दिया है।

समय सीमा में राशि जमा नहीं कराने पर अधिक ऋण चुकना होगा

मिलावट खोरी का कारोबार करने वाले सभी 19 मिलावट खोर यदि अपना जुर्माना (tax) दी गई समय अवधि के भीतर कोर्ट के अंदर नहीं जमा करवा पाए  तो उन्हें अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ेगा और यह राशि भू - राजस्व के अतिरिक्त बकाया राशि के तौर पर चुकानी होगी उज्जैन न्यायधीश श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने यह आदेश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने