5 दिसंबर भारत बंद काफी ज्यादा हो रहा ट्रेड

5 दिसंबर भारत बंद


आज  सोशल मीडिया पर #भारत_बंद काफी ज्यादा ट्रेड कर रहा है खासकर तो ट्विटर पर, गुरुवार को किसानों ओर सरकार के बीच तीसरी बैठक हुई लेकिन इस बैठक से कोई भी समाधान नही हुआ जिसके चलते अगली बैठक शनिवार को होने वाली है लेकिन किसानों के आक्रोश को देखकर भारत बंद करने का एलान किया जा रहा है ट्विटर (tweeter) पर लोग #भारत_बंद लिखकर काफी ज्यादा संख्या में रीट्वीट कर रहे है ओर साथ में #कल_भारत_बंद_रहेगा भी ट्वीट कर रहे है,लोग 5 दिसंबर को भारत बंद करने का एलान कर रहे है लेकिन सूत्रों से ख़बर मिली की 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा अब तक 3 बार किसानों ओर सरकार के बीच बैठक हुई है ओर शनिवार को चोथी बार बैठक होने वाली है जानकारी के लिए बता देे की किसानों ने 9 दिन से दिल्ली में धरना दे रखा है

कल है आईबीपीएस क्लर्क (ibps clerk) की एग्जाम

काफी मात्रा में लोग भारत बंद करने का एलान कर रहे है  अगर कल वाकई में भारत बंद हुआ तो छात्रों को काफी परेशानी होगी क्योंकि कल आईबीपीएस क्लर्क ( ipbs clerk) की एग्जाम (exam) भी है जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले है उन छात्रों को वाहन मिलने में काफी परेशानी होगी

हंसराज मीणा का ट्वीट हुआ वायरल

किसानों के समर्थन में उतरे हंसराज मीणा ने सबसे पहले ट्वीट कर भारत बंद का एलान किया इसके बाद काफी ज्यादा संख्या में लोगों ने इनके ट्वीट को रीट्वीट (retweet) किया ओर भारत बंद का ट्रेड वायरल हो गया

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने