एक ओर हमारे देश में कोरोना का संकट मंडरा रहा है वहीं कोविड-19 को लेकर कई अफवाह सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल रही हो उसी अफ़वा मैं से एक अफवाह यह भी फैलाई गई हे की न्यूज़ पेपर यानी समाचार पत्र से भी कोरोना फैलता है अगर समाचार पत्र बांटने वाला या समाचार पत्र निर्मित करने वाला व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसके संक्रमण का असर अन्य व्यक्तियों पर भी होता है जो भी उस अखबार को छू लेता है वह भी कोरोना से संक्रमित हो जाएगा इसी कारण 60% से 80% समाचार पत्रों की बिक्री कम हो गई हैं और कई समाचार पत्रों की कंपनियों ने तो समाचार पत्र बनाना भी बंद कर दिए इस कारण समाचार पत्रों के व्यापार में भारी गिरावट आई समाचार पत्र निर्मित करने वाली कंपनिया ने अब ऑनलाइन अखबार देने शुरू कर दिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की वह इन भड़काऊ अफवाहों पर ध्यान ना दें अखबार तो कोरोना से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है यही तो वह एक जरिया है जिसकी मदद से लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक कर सकते हैं और इस वायरस के खिलाफ हम जन आंदोलन की शुरुआत कर सकते हैं वही विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) ने भी इसकी पुष्टि कर दी कि समाचार पत्रों से कोरोना का संकट नहीं है तभी तो अभी तक पूरे विश्व में ऐसा एक भी केस नहीं मिला जो कि समाचार पत्रों से संक्रमित पाया गया साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह भी कहा कि कोविड-19 को रोकने में अखबार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि सरकार द्वारा दी गई प्रत्येक जानकारी अखबार द्वारा ही लोगों तक पहुंचती है ऐसे में कोविड-19 को रोकने के लिए अखबार महत्वपूर्ण साधन हो सकता है , अखबार से किसी को भी कोविड-19 का खतरा नहीं लेकिन हां अगर आप अखबार सामाजिक स्थानों पर पड़ते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते तो आपको जरूर खतरा है अखबार लोग प्रतिदिन पढ़ते हैं इससे उन्हें तमाम जानकारियों के बारे में पता लगता है इसी कारण तो विश्व के तमाम देशों में अखबार पढ़ना लोगों ने नहीं छोड़ा लेकिन सोशल मीडिया पर यह भड़काऊ मैसेज लगातार वायरल होता जा रहा है की अखबार की बिक्री करने वाला अगर संक्रमित पाया जाता है तो आप में भी इस संक्रमण का खतरा है इसके साथ अब सोशल मीडिया पर एक और मैसेज यह भी वायरल हो रहा है कि कोरोना वायरस हवा में भी फैलता है इसकी पुष्टि पहले सीडीसी द्वारा भी की गई थी लेकिन बाद में उसे खारिज कर दिया गया दरअसल इस घटना की जांच 5 माइक्रोमीटर द्वारा की गई जिसमें उन्हें पता चला कि कोरोना वायरस हवा में नहीं फैलता इसलिए आपसे निवेदन है कि आप सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ मैसेज पर ध्यान ना दें जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती
अखबारों से कोविड-19 को फैलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि * ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो यह साबित करता हो कि समाचार पत्रों के माध्यम से कोरोनावायरस का संचरण होता है। समाचार पत्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन *
यह भी पढ़ें - भारतीय डाक विभाग मैं निकली नए रिक्त पदों पर भर्तियां जाने योग्यता
यह भी पढ़ें - भारत के विभिन्न राज्यों द्वारा जारी की गई नवरात्रि की गाइडलाइन
On the one hand, there is a crisis of corona in our country, while many rumors about Kovid-19 are being seen on social media. If the person who distributes the newspaper or the person who produces the newspaper is found to be infected, then the effect of his infection is on other persons, whoever touches that newspaper will also be infected with corona, which is why 60% to 80% Newspaper sales have come down and many newspaper companies have even stopped making newspapers, due to which there has been a huge decline in the business of newspapers. The companies that make newspapers now started giving newspapers online in our country. Prime Minister Narendra Modi appealed to the people to ignore these inflammatory rumors. The newspaper is playing an important role in fighting Corona, it is a means by which people can make people aware against Kovid-19 and We can start a mass movement against this virus, the same world health The organization (who) also confirmed that there is no crisis of corona from the newspapers, only then not a single case has been found in the whole world which was found to be infected by the newspapers, as well as the World Health Organization also said that Newspapers are playing an important role in stopping Kovid-19 because every information given by the government reaches the people only through the newspaper, so a newspaper can be an important tool to stop Kovid-19, anyone from the newspaper to Kovid- 19. No threat of 19, but yes if you fall in social places and do not follow social distancing, then you are definitely in danger. People read daily, it makes them aware of all the information, that is why newspapers in all countries of the world People have not stopped reading, but this inflammatory message is becoming viral on social media that if the seller of the newspaper is found infected, then you are also at risk of infection, along with this another message on social media is also viral It is being confirmed that the corona virus spreads in the air as well Earlier it was also done by CDC but later it was rejected. Actually the incident was investigated by 5 micrometers in which they came to know that the corona virus does not spread in the air, so you are requested to pay attention to the viral inflammatory message on social media. Do not give until it is officially confirmed
Regarding the spread of covid-19 from newspapers, Health Minister Dr. Harsh Vardhan Singh said in his tweet that * there is no scientific evidence that proves that coronavirus is transmitted through newspapers. Newspapers are completely safe: Health Minister Dr. Harsh Vardhan *