शासन द्वारा 15 अक्टूबर के बाद दी गई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्कूल खोलने की अनुमति में सोमवार 6 अक्टूबर को शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल खोलने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है बता दें कि सरकार द्वारा बुधवार 30 सितंबर को अनलॉक 5.0 कि नई गाइडलाइन दी गई थी जिसमें सरकार ने बताया था कि 15 अक्टूबर के बाद स्कूल और कोचिंग सेंटर को खोलने के लिए के लिए राज्य अपनी अनुमति दे सकते हे लेकिन अब अगर राज्य अपनी अनुमति से 15 अक्टूबर के बाद स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलते हैं तो उन्हें शिक्षा मंत्रालय की इस नई गाइडलाइन का पालन करना होगा शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई नई गाइडलाइन में स्कूलों और कोचिंग सेंटर मैं बैठने के लिए सीटों की व्यवस्था , उपस्तिथि ओर तबीयत संबंधित जानकारियां , ऑनलाइन शिक्षा सामिल हे
In order to allow schools and Union Territories to open schools after October 15, the Ministry of Education has issued a new guideline for opening schools on Monday, October 6. Let us know that the government has given a new guideline to unlock 5.0 on Wednesday, 30 September In which the government had said that the states can give their permission to open schools and coaching centers after October 15, but now if the states open schools and coaching centers after October 15 with their permission, they will get the education ministry's This new guideline will have to be followed in the new guidelines given by the Ministry of Education, including seating arrangements for schools and coaching centers, attendance and health related information, online education.