B.ed कॉलेज के एडमिशन आज से शुरू,B.ed college admission starts today

 

BRABU

बिहार/मुज्जपपुर 👉 b.Ed कॉलेज में नामांकन के लिए ऑनलाइन कॉलेज काउंसलिंग आज से शुरू हो चुकी है ऑनलाइन कॉलेज काउंसलिंग LLU के द्वारा जारी की गई अभ्यर्थी एलएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना पंजीयन करा सकते हैं छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा , b.Ed के राज्य नोडल पदाधिकारी के माने तो 18 दिसंबर तक नामांकन की पूर्ण हो जाएगी प्रक्रिया और 21 दिसंबर से कक्षाओं का संचालन होगा

हर बार की तरह इस बार भी तीन बार कॉलेज काउंसलिंग का मौका दिया जाएगा अगर फिर भी सीट खाली रहती है तो ऑफलाइन कॉलेज काउंसिलिंग और स्पार्ट का मौका दिया जाएगा बता दें कि कॉलेज में कुल 6440 सीटों के लिए नामांकन होगा और विद्यार्थी अगर इन सीटों को पूर्ण नहीं कर पाते सीटें रिक्त रहती है तो ऑफलाइन और इस्पात का मौका दिया जाएगा अभ्यर्थियों के रिजल्ट के अनुसार उन्हें कालेज दिया जाएगा

महत्वपूर्ण बिंदु 👉

7 अक्टूबर से पहली काउंसलिंग होगी प्रारंभ

17 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी शुरू जो कि 21 अक्टूबर तक चलेगी

छात्र 21 से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं

नामांकन मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा

छात्र अपनी मर्जी से अपनी इच्छा रजिस्ट्रेशन कराते समय अपने अनुसार कॉलेज का विकल्प दे सकते हैं

नामांकन के पूर्व होगी प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी

BRABU मैं नामांकन के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं

अगर किसी अभ्यर्थी का नामांकन हो जाता है और वह 7 दिन के अंदर अपना नामांकन पूर्ण नहीं करवाता है तो उसकी सीट को रिक्त माना जाएगा और दूसरे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा

अभ्यर्थियों को नामांकन पूर्ण करवाने के लिए के लिए देने होंगे ₹3000 ताकि अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हो सके


Online college counseling for admission in Bihar / Mujjapur 👉

 b.Ed college has started from today. Candidates released by online college counseling LLU can register themselves on the official website of LMU, students will have to register online, b. If the state nodal officer of Ed believes that the enrollment process will be completed by December 18 and classes will be conducted from December 21.


Like every time, this time too, the college counseling will be given three times. If the seat remains vacant, then the opportunity for offline college counseling and spartan will be given. Explain that there will be a nomination for a total of 6440 seats in the college and if the student gets these seats If the seats are not able to complete then the opportunity will be given to offline and Ispat will be given according to the result of the candidates.


Important point 👉

First counseling will start from 7 October


The registration process will start from October 17, which will run till October 21


Students can enroll online from 21 to 31 October


Nomination will be based on merit list


Students can give the option of college as per their wish while registering their wish


Certificates will be checked before enrollment


Four counters have been created for enrollment in BRABU


If a candidate is enrolled and he does not complete his nomination within 7 days, then his seat will be considered vacant and other candidates will be given a chance.


Candidates will have to pay ₹ 3000 for completion of nomination to ensure admission of candidates.

 

यह भी पड़े - स्कूल ओर कोचिंग सेंटर खोलने के लिए शिक्षा मंत्रालय के जारी की गाइडलाइन

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने