ब्लॉग को कैसे डिजाइन करें, ब्लॉक को डिजाइन करने के टॉप प्रचलित तरीके

 

Blog

जब भी कोई किसी ब्लॉग को बनाता है तो उसे ब्लॉक को डिजाइन जरूर करना चाहिए क्योंकि जब आपका ब्लॉग विजिटर को आकर्षित करता है तो वह विजिटर आपके ब्लॉग पर बार बार आएगा इसे आप का ट्राफिक भी बढ़ेगा बिना डिजाइन किया गया ब्लॉग मानिए की बिना चासनी का गुलाब जामुन आपके सामने गुलाबजामुन तो रखा है लेकिन उसमें चासनी ही नहीं है तो इसमें कैसा स्वाद ठीक ब्लॉग का भी इसी तरह का कुछ डिजाइन का स्वाद है

अगर आप भी अपने ब्लॉग को डिजाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ टॉप प्रचलित तरीकों का इस्तेमाल करें अपने ब्लॉग को डिजाइन करने में

1. जब भी आप अपने ब्लॉग को डिजाइन करें तो उस पर कम से कम 10 से 15 पोस्ट पहले से ही लिख ले फिर अपने ब्लॉक को डिजाइन करना शुरू करें

यह भी पढ़ें- ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखें या ब्लॉग पर seo फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखें

2. अपने ब्लॉग के लिए एक प्रोफेशनल और रेस्पॉन्सिव टेंपलेट का इस्तेमाल करें जिससे आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह नजर आएगा और उसे एडिट जरूर करिएगा

यह भी पढ़ें- अपने ब्लॉक की थीम या टेंपलेट को कैसे बदले

3. ब्लॉग पर एक सब्सक्राइब बटन जरूर लगाएं जिससे जो भी विजिट आपके ब्लॉग पर आएगा पूर्व से आपको ब्लॉक अच्छा लगेगा तो वह उसे सब्सक्राइब कर लेगा इससे यह होगा कि जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट डालेंगे तो वह उस तक आसानी से पहुंच जाएगी और वह जरूर इसे पड़ेगा इससे आपका टॉपिक भी इनक्रीस होगा

4. सबसे जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर about us, contact us, privacy policy, पेज जरूर लगाएं इससे विजिटर को आपके बारे में जानने में आपसे संपर्क करने में और आप उनकी प्राइवेसी का कैसे इस्तेमाल करते हैं सारी जानकारी लगेगी इससे आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने में भी आसानी रहेगी

5. आप अपने ब्लॉग पर सोशल शेयर विजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं आप अपने ब्लॉग में अपने फेसबुक का सोशल शेयर और युटुब का भी सोशल शेयर विजेट लगा सकते हैं इससे आपका ट्राफिक और बढ़ेगा और आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ेगी साथ ही साथ आपकी फेसबुक पर फॉलो भी बढ़ेंगे

यह भी पढ़ें- अपने ब्लॉग पर फेसबुक विजेट कैसे लगाएं

यह भी पढ़ें- अपने ब्लॉग पर यूट्यूब का widget केसे लगाए

6. अगर आप अपने ब्लॉग को वास्तव में प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह दिखाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग का फेविकॉन् जरूर बदलना चाहिए

यह भी पढ़ें-अपने ब्लॉग या वेबसाइट का फेविकोन कैसे बदलें

7. क्रेडिट बाय को एडिट करिए जब भी कोई आप टेंपलेट अपने ब्लॉक के लिए इस्तेमाल करते हैं तो उसमें क्रेडिट बाय और पावर्ड बाय का ऑप्शन आता है आप उसे जरूर बदले आप उसमें अपने ब्लॉक का नाम लिखिए या अपने ब्लॉक का टाइटल लिख दीजिए इससे कोई भी नहीं पहचान पाएगा कि आपने वास्तव में यह टेंप्लेट कहां से लिया है 

8. जिस तरह किसी व्यक्ति के लिए अकेली उसका सर बहुत जरूरी है कि उसी तरह आपके ब्लॉक के लिए भी आपका अपना एक प्रोफेशनल लोगो होना बहुत जरूरी है यह ब्लॉक के हेड पर लगाएं इससे आपका ब्लॉग एक ब्रांड की तरह नजर आएगा

9. अपने मैन्युबार में आपने जो लेबल  अपने ब्लॉक के अंदर इस्तेमाल किए हैं आप उन्हें डालें इससे विजिटर वास्तव में वही पोस्ट पड़ेगा जिसके लिए वह आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आया है

10.अपने सोशल मीडिया के लिंक डालिए जैसे कि आप अपने ब्लॉग पर अपने फेसबुक अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट टि्वटर अकाउंट की लिंक डाल सकते हैं इससे विजिटर आपको अपनी इच्छा अनुसार फॉलो कर सकता है

11. Social share बटन डालिए जो भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आएगा और आपकी पोस्ट को पड़ेगा और अगर उसे आपकी पोस्ट अच्छी लगेगी तो वह जरूर चाहेगा कि इसे आगे भी शेयर करें इस तरह आपका ट्रैफिक बढ़ेगा और सोशल शेयर बटन डालने से आपका ब्लॉग प्रोफेशनल ब्लॉग बन जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने