अपने ब्लॉग की थीम को Change करके आप आसानी से अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह दिखा सकते हैं जिससे कोई भी विजिटर यह नहीं कह पाएगा कि यह ब्लॉग है बल्कि वह इसे वेबसाइट ही समझेगा अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करिए
सबसे पहले आप एक Responsive टेंपलेट डाउनलोड करे ओर उसे extract करे
1. आप अपने ब्लॉग के मेनू बार को ओपन करे फिर थीम का चयन करें
2. थीम का चयन करने के बाद कस्टमाइज के नीचे वाले आइकन पर क्लिक करें
3. अब Restore पर क्लिक करें
आप ने जहां कहीं भी अपने टेंपलेट की Xml फाइल को Extract करके रखा है उसे अपलोड करें ओर सेव कर दे अब आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह नजर आएगा
Tags:
Blogging