तेजस एक्सप्रेस : अब पुनः पटरी पर उतरी तेजस एक्सप्रेस आईआरसीटीसी ने दी तेजस के परिचालन की मंजूरी

 





तेजस
तेजस -tweeter/irctcofficial

अब फिर से तेजस एक्सप्रेस उतरी पटरी पर भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने 17 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि तेजस को अब पुनः पटरी पर उतार दिया गया है दरअसल देश कि पहली निजी ट्रेन *तेजस* जिसने कि कोराना की वजह से 19 मार्च से  आईआरसीटीसी के आदेश पर अपनी आवाजाही पर रोक लगा दी थी वो अब पुनः चलने वाली है यह  ट्रेन पीएम के निजीकरण के सपने को साकार कर रही है क्योंकि इस ट्रेन की एक महीने की कमाई लगभग 18 लाख के करीब है फिलहाल यह ट्रेन अहमदाबाद से दिल्ली ओर लखनउ से मुंबई की पटरी पर उतरी है इसकी जानकारी आईआरसीटीसी द्वारा ट्वीट करके दी गई है ओर इस ट्रेन की बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध हो गई है



आईआरसीटीसी
Irctc-tweeter/irctcofficial


तेजस के परिचालन के लिए आईआरसीटीसी द्वारा उचित गाइडलाइन भी जारी की गई है -


  • जिसे जो सीट दी जाए वह उसी सीट पर बैठेगा उठने की अनुमति नहीं
  • मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा
  • यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है
  • सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी
  • सभी यात्रियों ओर स्टाफ का फेस कवर होना अनिवार्य ओर अपने साथ सैनिटाइजर भी जरूर रखे


तेजस की विशेषता -


  • तेजस भारत की पहली निजी ट्रेन है
  • तेजस ट्रेन अपने समय के अनुरूप है चलती है
  • यह ट्रेन अगर लेट होती हे तो यात्रियों को उनकी राशि रिफंड कर दी जाती है 
  • यह लग्जरी ट्रेन के नाम से भी जानी जाती है
  • तेजस की एक महीने  कि कमाई लगभग 18 लाख रुपए है

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने