![]() |
तेजस -tweeter/irctcofficial |
अब फिर से तेजस एक्सप्रेस उतरी पटरी पर भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने 17 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि तेजस को अब पुनः पटरी पर उतार दिया गया है दरअसल देश कि पहली निजी ट्रेन *तेजस* जिसने कि कोराना की वजह से 19 मार्च से आईआरसीटीसी के आदेश पर अपनी आवाजाही पर रोक लगा दी थी वो अब पुनः चलने वाली है यह ट्रेन पीएम के निजीकरण के सपने को साकार कर रही है क्योंकि इस ट्रेन की एक महीने की कमाई लगभग 18 लाख के करीब है फिलहाल यह ट्रेन अहमदाबाद से दिल्ली ओर लखनउ से मुंबई की पटरी पर उतरी है इसकी जानकारी आईआरसीटीसी द्वारा ट्वीट करके दी गई है ओर इस ट्रेन की बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध हो गई है
Tags:
News