बॉलीवुड। लक्ष्मी बम: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम जो नवंबर में रिलीज होने वाली थी इस फिल्म के नाम पर कई सवाल उठे जिस कारण इसका नाम बदलकर लक्ष्मी रखा गया
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम जो कि 9 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली है इस फिल्म के नाम पर अनेक सवाल उठाए जा रहे हैं जिस कारण फिल्म के निर्देशक ने दर्शकों को ठेस नहीं पहुंचाने के लिए इसका नाम लक्ष्मी बम से बदलकर लक्ष्मी रख दिया है इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर इस फिल्म को काफी लोगो द्वारा देखा गया क्योंकि इस मूवी के ट्रेलर को यूट्यूब पर 70 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और इस फिल्म का फेमस गाना गाने बुरजीखलीफा जिसे देखने वालों की संख्या लगभग 70 मिलियन के पास जल्द ही हो जाएगी
इस वजह से बदला गया नाम
लक्ष्मी बम मूवी में बम के टाइटल को लगने के कारण काफी हंगामा हो रहा है यहां तक कि इस मूवी को बॉयकॉट या बेन करने की भी चर्चा की जा रही है सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए टैग लगाए जा रहे हैं #banLakshmibomb लोगो द्वारा इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया जा रहा है ओर श्री करणी सेना द्वारा भी फिल्म पर आपत्ति लगाई गई साथ ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को नोटिस भी भेजा गया दर्शकों की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाने के लिए यह फिल्म गुरुवार 29 अक्टूबर 2020 को सेंसर certificate के लिए गई सीबीएफसी के साथ चर्चा करने के बाद फिल्म के निर्देशक ने अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ चर्चा करके फिल्म का नाम लक्ष्मी बम से बदलकर लक्ष्मी रख दिया।
इस कारण रखा था लक्ष्मी बम नाम
फिल्म के डायरेक्टर *राघव लारेश* ने बताया कि यह फिल्म दीवाली के समय रिलीज कि जा रही है ओर लोगो को लक्ष्मी बम कि बोहोत याद आती है क्योंकि एक समय में यह बम बोहोत ही फेमस था इसी कारण दर्शकों के मन को लुभाने के लिए इस फिल्म का नाम लक्ष्मी बम रखा गया था
फिल्म की अच्छी कमाई की संभावनाएं
आजतक के इतिहास में देखा गया की जिस भी फिल्म पर बेन लगा या उसे बॉयकॉट करने की कोशिश की गई उसी फिल्म को देखने की ललक लोगो ने हमेशा रहती है इसी संभावना के कारण इस फिल्म की अच्छी कमाई की संभावना जताई जा रही हैं
हॉरर कॉमेडी सीन है इस फिल्म में
09 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म लक्ष्मी में हॉरर ओर कॉमेडी सीन है इस फिल्म में भूत के बारे में बताने के साथ कॉमेडी भी की गई यह फिल्म पूर्व में रिलीज हो चुकी होरर फिल्म कंचना की तरह ही होगी।
सिनेमा घर के अलावा hotstar पर देख सकत है इस फिल्म को
यह फिल्म आप 9 नवंबर को सिनेमा घर के अलावा डिज़्नी प्लस hotstar पर देख सकते है इस फिल्म को देखने के लिए चार्ज देना पड़ेगा 399/- का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जिसकी वैधता 1 साल की रहेगी लेकिन आप न्यू यूजर हे तो आप के लिए अच्छी खबर है आप इस फिल्म को मुफ्त में भी देख सकते हे ट्रायल के तौर पर