मध्य प्रदेश: पन्ना जिले से एक व्यक्ति को मिला बेशकीमती हीरा कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

मध्य प्रदेश/पन्ना: कहते हैं ना ईश्वर जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है ऐसा ही एक मामला  मध्यप्रदेश की हीरो की नगरी पन्ना से आया आपको बता दें की पन्ना जिले के  बरखेड़ा गांव के एक व्यक्ति को हीरा कार्याालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर खदान की खुदाई करने के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला इस हीरे की जांच हीरा कार्यालय द्वारा की गई और कार्यालय द्वारा बताया गया कि इस हीरे का वजन  7.2 कैरेट  है‌ और इस हीरे की अनुमानित कीमत कार्यालय द्वारा 50 लाख से 1 करोड़ के मध्य  बताई जा रही है

Diamond

हीरा कार्यालय पन्ना  के एक बड़ेेेेे अधिकारी ने बताया की आनंदी लाल कुशवाहा को एक 7.2 कैरेट वजन का हीरा 20  जुलाई के दिन मिला यह उज्जवल हीरा मिला है आनंदीलाल ने कुछ दिनों पहले खदान में पट्टे की जमीन ₹200 देकर 1 साल के लिए ली थी जिसमें सेेे खुदाई के दौरान उसे यह उच्च क्वालिटी का यह हीरा मिला इस हीरे का आकार गोल हैै इसी कारण यह हीरा महंगा और बेशकीमती है क्योंकि गोलाकार और सफेद कलर के हीरे की कीमत सबसे ज्यादा होती है आनंदीलाल ने यह हीरा गुरुवार के दिन हीरा कार्यालय पन्ना मेंं जमा करवाया इस हीरे को आनेे वाली नीलामी में पन्ना के बड़े व्यापारि और मुंबई, दिल्ली से आने वाले  व्यापारियों के मध्य नीलामी के लिए रखा जाएगा जो भी व्यापारी इस हीरे की उचित कीमत देगा उसे यह हीरा दे दिया जाएगा यह हीरा बेशकीमती है इसलिए इस हीरे की शुरुआती नीलामी की बोली 20 लाख से लगाई जाने की संभावनाएं हैं
Diamond

हीरे की परख कैसे की जाती है

हमारी इस धरोहर में अनेक तरह के प्राकृतिक बेशकीमती पदार्थों की खदानें हैं यहां तक की सोने और चांदी को भी इसी धरोहर ने ही उत्पन्न किया है तभी तो हमारे देश को सोने की चिड़िया के नाम से भी जाना जाता है  कुछ बेशकीमती हीरो समेत अन्य छोटे बड़े हीरे को भी इसी धरोहर ने ही उत्पन्न किए हैं  हीरे पृथ्वी में विभिन्न रंगों और विभिन्न आकारों में पाए जाते हैं लेकिन गोलाकार और सफेद कलर का हीरा सबसे बेशकीमती हीरा होता है हमारी इस धरोहर में सफेद, भूरे, मध्यम भुरे इस तरह से कुल 3 तरह के हीरे पाए जाते हैं जिसमें से सफेद सबसे महत्वपूर्ण हीरा होता है

खुदाई करने के लिए पन्ना की जमीन पर इस तरह से ली जाती है परमिट

हीरो की नगरी पन्ना से खुदाई के दौरान हर किसी को सफलता हासिल नहीं होती लेकिन क्या पता किस व्यक्ति की किस्मत में क्या लिखा है इस हीरो की नगरी में हीरे की खदानों की खुदाई के लिए पट्टे पर 8*8  की जमीन दी जाती है जिसके अंदर खुदाई करनी होती हैं यह जमीन ₹200 देकर ली जाती है जिसकी वैधता 1 साल की होती है जिस किसी को भी खुदाई में हीरा मिलता है उस हीरे को हीरा कार्यालय ले जाना पड़ता है और कार्यालय द्वारा प्रत्येक तीन माह के उपरांत आयोजित की जाने वाली नीलामी में बेचने के लिए रखा जाता है उस हीरे से जो भी रकम हासिल होती है उस रकम में से कार्यालय द्वारा टैक्स को काटकर बाकी रकम हीरा हासिल करने वाले को दे दी जाती हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको हीरा हाथ लग जाता है लेकिन वह कार्यालय हीरा नहीं लेकर जाते हैं परंतु जब नीलामी की जाती है तब नीलामी के लिए हीरे को रख देते हैं

हीरे की क्वालिटी को कैसे पहचाना जाता

जब खुदाई की जाती है तो खुदाई में हीरा कनकरो के रूप में पाया जाता है इन कंकरो को अलग रख लिया जाता है और इनकी धुलाई की जाती है धूलाई के उपरांत इन्हें सूर्य की किरणों के सामने रखा जाता है जो भी कंकर चमकने लगता है वही हीरा होता है उससे हीरा कार्यालय ले जय जाता है झा पर हीरे कि जांच की जाती है तभी पता लगता है कि हीरा किस किस्म का है और एक अनुमानित कीमत क्या हो सकती है 

हीरो की नगरी पन्ना के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो आपको जानना बेहद जरूरी है

पन्ना में एक पठार है जिसे पन्ना का पठार के नाम से जाना जाता है । इस पन्ना के पठार के उत्तरी सीमा पर गंगा और यमुना के मैदान के इलाके हैं यहां की भूमि जलोढ़ मिट्टी से लथपथ भरी हुई है। इस जिले के आसपास जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिले आते है। यहां पर नहरों के माध्यम से खेतों की सिंचाई की जाती है और यहां की मुख्य फसल गेहूं है इस क्षेत्र की अन्य फसल ज्वार, बाजरा, मक्का, धान,तिल ,अलसी तथा गन्ना व आलू है इस क्षेत्र के प्रमुख खनिज चीनी मिट्टी, चूने का पत्थर तथा इमारती पत्थर आदि प्रमुख है !


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने