ट्रेंडिंग में फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला मोबाइल मैसेजिंग ऐप whatapp (व्हाट्सएप) हमेशा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नए फीचर लांच करते रहता है व्हाट्सएप का एक और नया फीचर लांच होने वाला है जिसका नाम है disappearing (डिसअपीयरिंग) व्हाट्सएप बीटा ने दी जानकारी
![]() |
फ़ाइल फोटो |
फेसबुक का मोबाइल मैसेंजर एप व्हाट्सएप जल्द ही अपने इस मैसेंजर एप में डिसअपीयरिंग नाम का नया फीचर लाने वाला है ,इस नए फीचर को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर के नाम से भी जाना जाता है इस फीचर की मदद से भेजे गए मैसेज अपने आप ही एक समय अवधि के बाद या 7 दिनों के बाद डिलीट हो जाएंगे यह नया फीचर व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन v2.19.275 पर लागू किया जाने वाला है ।
फिलहाल इस डिसअपीयरिंग नाम के फीचर पर टेस्टिंग चल रही है लेकिन टेस्टिंग जल्द पूर्ण होने की संभावना भी जताई जा रही है। आपको बता दें कि यह नया फीचर उन लोगों के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगा जो व्हाट्सएप पर सेंसिटिव जानकारी साझा करते हैं, जैसे कि कुछ लोग होते हैं जिनकी कंपनियां के लिए अनेक ग्रुप होते है या जिनकी वेबसाइट होती हैं वह अपने प्रमोशन के लिए अपने ग्रुप के मेंबर के लिए अनेक तरह की जानकारी विभिन्न ग्रुपों में शेयर करते हैं जिससे उन्हें इतना समय नहीं रहता कि वह अपने सभी मैसेज ग्रुप से मैसेज डिलीट कर सकें लेकिन ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग नाम के एक नए फीचर को लागू करने वाला है, जिससे 7 दिनों के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे यह फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप के अंदर लागू किया जा सकता है आपको बता दें कि ग्रुप के अंदर केवल एडमिन ही इसे ऑन या ऑफ कर सकता है लेकिन व्यक्तिगत रूप से सभी इस फीचर को ऑन ऑफ कर सकते हैंव्यक्तिगत रूप से इस डिसअपीयरिंग या सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर इस तरह चालू या बंद किया जा सकता है
1. व्हाट्सएप की सेटिंग में जाइए
2. कॉन्टैक्ट सेटिंग में जाइए
3.अब आप disaperring फीचर देख सकते है, वहां से अब आप इस फीचर को ऑन ऑफ कर सकते हैं
ग्रुप के अंदर इस तरह से लागू किया जा सकता है डिसअपीयरिंग या सेल्फ डिस्ट्रक्टिव फीचर
1.अपनी ग्रुप सेटिंग में जाइए
2. अब आप डिसअपीयरिंग नाम का यह फीचर देख सकते हैं
3. इसे ऑन ऑफ करें और अपने ग्रुप में लागू करें
इंस्टाग्राम स्नैपचैट और टेलीग्राम पर पहले से मौजूद है यह फीचरइंस्टाग्राम, स्नैपचैट पर तो कुछ दिनों पहले इस फीचर को लांच किया गया लेकिन टेलीग्राम पर यह फीचर पहले से मौजूद है,टेलीग्राम पर जब अधिक मैसेज हो जाते हैं तो disappearing फीचर की मदद से वह एक समय अवधि के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाते हैं
यह भी पढ़ें-जल्द ही भारतीय मोबाइल गेमिंग ऐप फौजी आने वाला है
Tags:
Tech