अब कर सकते हैं 1500/- रुपए में हवाई यात्रा पीएम ने लॉन्च किया यह नया प्लेन

 भारत के प्रधानमंत्री ने गुजरात वासियों के लिए एक राहत भरी नई योजना लागू की अब 1500/- रुपए में 200 किलोमीटर तक की हवाई यात्रा कर सकते हैं।

Pm modi launch sea plane in gujrat

गुजरात/अहमदाबाद,साबरमती: गुजरात वाशियो के लिए राहत भरी खबर है खासकर ऐसे लोग जो हवाई यात्रा करने के शौकीन है, उनके लिए भारत के पीएम की तरफ से अच्छी खबर जारी की गई है आपको बता दें कि पीएम मोदी ने  भारत में 1 नवंबर रविवार को सरदार  पटेल की जयंती पर सी-प्लेन (seaplane)  को गुजरात की धरोहर  कि साबरमती पर लॉन्च किया इस प्लेन  से  मात्र 1500/- रुपए में 200 किलोमीटर तक की यात्रा महज  3 घंटे के भीतर ही तय कर सकते हैं और  फिलहाल यह प्लेन साबरमती के तट से केवडिया के लिए सीधी उड़ानें भर सकेगा 

पीएम ने भरी सी-प्लेन से पहली उड़ान

सी-प्लेन

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 1 नवंबर 2020 को सरदार पटेल की जयंती के सुभ अवसर पर गुजरात वासियों को दिवाली गिफ्ट दिया, दरअसल पीएम ने गुजरात के साबरमती  तट पर देश की पहली सी-प्लेन (seaplan) फ्लाइट को लॉन्च किया ओर उन्होंने स्वयं ही इस फ्लाइट में बैठकर उड़ान भरी इस तरह पीएम मोदी गुजरात में लॉन्च किए गए सी-प्लेन (seaplane) में बैठने वाले पहले व्यक्ति बन गए 

गुजरात के उड्डयन मंत्री ने sea plane के विषय में कहा

गुजरात के नागरिक उड्डयन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस जहाज में 19 सीट है दो पायलेट्स की दो रिक्त सीट समेत अन्य 15 नागरिक जहाज में बैठ सकते हैं टिकट के दाम 1500/- रखे गए है, लेकिन इन्हें अधिकतम 5000/- तक किया जा सकता है । टिकट spicejet की ऑफिशियल वेबसाइट www.spiceshuttle.com पर बुक करवा सकते है।

सी-प्लेन की खासियत

यह विमान वजन में काफी हल्का है

इस विमान का वहां तकरीबन 3380 किलोग्राम है यह विमान वजन में काफी हलके होने के कारण यह 8000 से 12000 फीट की ऊंचाई तक अपनी उड़ान भर सकता है ओर इसकी अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है यह विमान 1 घंटे में 272 लीटर ईंधन की खपत करता हे आपको बता दे कि इसके अंदर एक बार में 1420 लीटर का ईंधन भरा जा सकता है इसके अंदर इंदर के तौर पर पेट्रोल का उपयोग किया जाता है।

पानी से उड़ान भरने में है सक्षम

इस विमान को मालदीप से भारत लाया गया है ओर यह ईपीबएस केटेगरी से लैस है जिस कारण इसे हवा से पानी या पानी से हवा में उड़ाया जा सकता है,इशे उड़ाने के लिए महज 300 मीटर का रनवे चाहिए ओर रनवे पानी या धरती दोनों स्थानों पर ले सकते है

दिन में 4 बार उड़ान भरेगा यह विमान

फिलहाल इस विमान को साबरमती पर उड़ाया जाएगा यह विमान प्रति दिन चार उड़ाने भरेगा 
विमान सुबह 10:15 बजे से साबरमती रिवरफ्रंट से उड़ान भरते हुए अहमदाबाद से रवाना होगा और 10:45 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया पहुंचेगा। यह प्रक्रम दिन में 4 बार चलेगा ओर यह विमान एक बार में 19 यात्रियों को ले जाने में सक्षम है

हर शहर में चलेगा एक seaplane

Seaplane
केंद्र सरकार योजना बना रही है कि हर शहर और हर गांव में एक सी प्लेन होगा इसके लिए फिलहाल चर्चा हो रही है मिली जानकारी के मुताबिक देश में अगले 1 साल के भीतर देश के विभिन्न शहरों में सी प्लेन की सुविधा शुरू हो जाएगी फिलहाल केंद्र सरकार ने 100 प्लेन शुरू करने की योजना बनाई समंदर से सटी ओर करीब 11000 किलोमीटर की दूरी पर सी प्लेन हवाई यात्रा शुरू की जा सकती है 




एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने