Police job : पुलिस में भर्ती होने के लिए अब केवल 155 सेंटीमीटर हाइट की जरूरत

 मध्यप्रदेश में महिला आरक्षक की हाइट को 155 सेंटीमीटर किया गया

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब पुलिस की भर्ती में महिलाओं को केवल 155 सेंटीमीटर की उच़ाई (hight in sentimeter) की आवश्यकता है बता दे कि पूर्व में 158 सेंटीमीटर की आवश्यकता होती थी जिसे  अब शासन की अनुमति से 3 सेंटीमीटर घटाकर अब 155 सेंटीमीटर कर दिया गया है। गृृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने बोला की अब आने वाली महिला पुलिस आरक्षक भर्ती में महिलाओं की हाइट (hight) कम करने का प्रावधान लाया जा रहा है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने ये भी कहा कि अब जो भी महिलाएं पुलिस आरक्षक की तैयारियां कर रही हैं उनके लिए पुलिस की हाइट 158 सेंटीमीटर से 3 सेंटीमीटर घटाकर 155 सेंटीमीटर कर दी गई है और अब आने वाली भर्तियों में इसी हाइट का पालन किया जाएगा अब मध्यप्रदेश मेंं पुलिस आरक्षक की जितनी भी भर्तियांं आएगी उनमें महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई (hight)  155 सेंटीमीटर ही मान्य रहेगी।

आने वाली भर्ती पर लागू होगा यह नियम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई सीमा 155 सेंटीमीटर कर दी गई है और यह नया आदेश आने वाली भर्तियों में लागू होगा मतलब इस वर्ष में जो मध्यप्रदेश में पुलिस की भर्ती निकली है इसमें यह नियम नहीं लागू होगा। कम हाइट करने के नए नियम की काफी दिनों से चर्चा की जा रही थी जिसे मंगलवार को गृह मंत्री ने पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है

5 साल की उम्र बड़ाई गई

मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं की उम्र 5 वर्ष बढ़ा दी यानी अब उम्र 28 से 33 वर्ष कर दी है (SC/ST कास्ट के लिए)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस भर्ती की उम्र को 28 वर्ष करने का फैसला सुनाया था लेकिन इसे पूर्व में ही सीएम शिवराज द्वारा 33 वर्ष कर दिया गया था और अब पुनः शिवराज सरकार प्रदेश में आ चुकी है तो इसे फिर से 33 वर्ष कर दिया गया है यानी अब आप 33 वर्ष की उम्र तक पुलिस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश में आने वाली है बंपर आरक्षक भर्तियां

सूत्रों से खबर मिली है कि मध्य प्रदेश में बंपर आरक्षक भर्ती आने वाली हैं इसी कारण से मध्यप्रदेश में महिला  पुलिस आरक्षण  की हाइट (hight) कम की गई


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने