इंदौर : सप्ताह में दो दिन लग सकता है लॉकडाउन

 इंदौर में सप्ताह में 2 दिन लग सकता है लॉकडाउन

इंदौर: कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लग गई इस संक्रमण की घड़ी को कोरोनावायरस की तीसरी लेहर माना जा रहा है बीते कुछ दिनों से वायरस से संक्रमितों के रिकॉर्ड आए दिन टूटते ही जा रहे है इसी वजह से कई शहर में मास्क चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है लेकिन संक्रमण में कोई सुधार नहीं हो रहा है इस वजह से मध्य प्रदेश राज्य के पांच जिले इंदौर,भोपाल,ग्वालियर,विदिशा,रतलाम में नाइट कर्फ्यू लगाया गया इस नाइट कर्फ्यू के अनुसार संपूर्ण जिले में रात्रि 10 बजे तक शराब कि दुकानों को बंद करना होगा ओर रात्रि 8 बजे तक सभी व्यापारियों को दुकानों को बंद करना होगा लेकिन शासन के निर्देश से जिला प्रशासन (कलेक्टर) ने व्यापारियों के साथ चर्चा की ओर इस चर्चा में इंदौर जिला के प्रशासन (कलेक्टर) ने व्यापारियों की सहमति से सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन लगाने के विषय में विचार किया हाल फिलहाल में कोई उचित आदेश नहीं दिया गया है।

अहिल्या चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी दी सहमति

सूत्रों से ख़बर मिली की जब इंदौर जिला प्रशासन(collector) ने सोमवार शाम जनप्रतिनिधियों ओर व्यापारियों के साथ चर्चा की तो अहिल्या चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपनी सहमति शहर के व्यापारियों के साथ ही प्रदान कि ।

व्यापारियों ने ये कहा

सोमवार को चर्चा के दौरान व्यापारियों ने कहा कि हम रविवार को तो बाजार बंद रखने को तेयार है लेकिन शासन के निर्देश पर शनिवार को भी बाजार बंद रख सकते है। हमने फिलहाल सप्ताह में 5 दिन बाज़ार को चालू रखने के विषय में सोचा है।

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने