जानिए कोरोनावायरस से निपटने के लिए किसने कितना दान किया

 देश में कोरोनावायरस ने जनवरी के महीने में अपनी दस्तक दे दि थी, और  मार्च के महीने तक नए केस  की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी तभीभी सरकार ने फैसला लिया लॉकडाउन लगाने का लेकिन इस लॉकडॉउन के दौरान सरकार के पास राहत कोष में इतना धन नहीं बचा कि वह अपने देशवासियों के लिए आगे भी कुछ अच्छा कर सके आपको बता दे की सरकार ने फैसला दिया था कि गरीब आमजन को कोरोनावायरस के दौरान नवंबर तक मुफ्त राशन वितरित किया जाए इसी बीच सरकार ने मदद राशि मांगी भारत के बड़े उद्योगपति समेत  आमजन ने भी सरकार की मदद का फैसला लिया यहां तक की विदेशी कंपनियों ने भी दिल खोलकर दान दिया

आइए जानते हैं बड़े उद्योगपति ने कितना डोनेशन दिया

Pm rahat kosh
टाटा ग्रुप - टाटा ग्रुप की तरफ से कोरोना की चपेट में आए लोगों के लिए 1500 करोड़ रुपए देश के राहत कोष में दान दिया गया
इस धनराशि का उपयोग गरीबों के इलाज ओर आमजन तक फूड सप्लाई के लिए किया जाएगा।

आर्मी - भारतीय आर्मी ने हमेशा  की  तरह इस बार भी लोगो को राहत देने की ठानी भारतीय आर्मी की तरफ से 500 करोड़ रुपए का दान दिया गया यह दान आमजन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हैं दिया गया

रिलायंस ग्रुप - भारत की नंबर वन कंपनी  और भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की तरफ से 500 करोड रुपए का दान दिया गया

इंडियन ऑयल गैस कंपनी-भारतीय आईल और गैस कंपनी ने ₹500 करोड़ का दान दिया इस डोनेशन से आमजन को मुफ्त में सिलेंडर वितरित किए गए

आईटीसी- रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी आईटीसी ने 150 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की यह दान गरीबों के स्वास्थ्य के लिए दिया गया

अल्केम लैब्स - भारतीय लैब और रिसर्च सेंटर अल्केम लैब्स की तरफ से 7 करोड़ का डोनेशन दिया गया

हिंदुस्तान युनिलीवर - तेल , रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर में यूनिसेफ के साथ हाथ मिला कर 2 करोड रुपए का डोनेशन दिया

वेदांता ग्रुप- वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने आमजन की मदद के लिए 100 करोड रुपए पीएम राहत कोष में दान देने की घोषणा की

हीरो साइकिल - भारतीय साइकिल निर्माता कंपनी हीरो ने पीएम राहत कोष में 100 करोड़ रुपए की धनराशि देने का फैसला लिया

बजाज ग्रुप- भारतीय ऑटो सेक्टर  निर्माता कंपनी बजाज ग्रुप में कोरोनावायरस से निपटने के लिए और आमजन को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के लिए पीएम राहत कोष में 100 करोड रुपए की धनराशि का डोनेशन किया

सीआरपीएफ- सीआरपीएफ ने अपने जवानों की 1 दिन के वेतन से एकत्र की गई धनराशि से 33 करोड़ और 81 लाख रुपए पीएम राहत कोष में जमा किए

बाबा रामदेव - व्यायाम और शरीर संबंधी अनेक एक्सरसाइज बताने वाले ओर पतंजलि के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाले  बाबा रामदेव  ने 25 करोड़ की धनराशि पीएम राहत कोष में जमा कर

पेटीएम-मोबाइल मनी ट्रांसफर एप्प पेटीएम ने 50 करोड़ की धनराशि पीएम राहत कोष में जमा की

Ola-ओला ने 20 करोड़ की धनराशि देश के राहत कोश में जमा की

अब जानते है फिल्म कलाकार ने कितनी धनराशि जमा की

Pm rahat kosh
सौरव गांगुली- सौरभ गांगुली ने 50 करोड़ का डोनेशन पीएम राहत कोष में जमा किया

रजनीकांत- बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रजनीकांत 50 करोड़ का डोनेशन पीएम राहत कोष में दिया

कपिल शर्मा-कॉमेडी-सो के मशहूर कलाकार कपिल  शर्मा ने पीएम राहत कोष में 50 करोड़ का डोनेशन दिया

सनी देओल-बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सनी देओल ने 50 करोड़ का डोनेशन दीया

बाल कृष्ण,हेमा मालिनी,चिरंजीवी,महेश बाबू,पवन कल्याण
इन सभी फिल्म कलाकार ने पीएम राहत कोश में 1-1 करोड़ रुपए की धनराशि जमा की

अक्षय कुमार - भारतीय फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ की धनराशि जमा की


राम चरण-साउथ फिल्म अभिनेता राम चरण ने 1करोड़ 40 लाख की धनराशि पीएम राहत कोश में जमा की

अल्लू अर्जुन - साउथ फिल्म मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने पीएम राहत कोश में कोविड़-19 से बचाव के लिए 1करोड़ 25 लाख रुपए दान किए

प्रभास- साउथ फिल्म के अभिनेता प्रभाष ने 4 करोड़ रुपए पीएम राहत कोष में जमा किए यह राशि कोविड़-19 से बचाव के लिए दान की गई

अब जानते है भारतीय क्रिकेटर ने कितनी धनराशि जमा की

Pm rahat kosh
सचिन तेंदुलकर-भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से मशहूर पूर्वक् क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पीएम राहत कोष में ₹ 52 लाख की धनराशि जमा की

सुरेश रैना-भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर सुरेश रैना पीएम राहत कोष में 52 लाख रुपए की धनराशि जमा की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ₹51 करोड़ की धनराशि पीएम राहत कोष में जमा की








एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने