करवा चौथ को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी जानिए उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील का हाल

 करवा चोथ के लेकर पूरे देश की महिलाओं मन में रौनक है, महिलाएं करवा चौथ के कुछ दिनों पहले से ही उचित सामान की खरीदारी करने में लग गई थी, दरअसल वे सोचती है कि जब त्यौहार के दिन ही सामान की खरीदारी करेंगे तो अधिक दाम में मिलेगा आपको बता दें कि करवा चौथ के व्रत पर महिलाएं अपनी पति की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं और वो अपने पति की रक्षा के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती , करवा चौथ को लेकर पूरे देश में हर जगह बाजारों के अंदर भीड़ उमड़ने लगी है और बाजारों की गलियों में निकलने तक की जगह भी नहीं बची

करवा चौथ

उज्जैन/बड़नगर - पूरे देश में करवा चौथ की रौनक है ऐसी ही रौनक आज मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में देखा गया आज बड़नगर तहसील में करवा चौथ को लेकर महिलाओं की दुकानों पर काफी भीड़ थी, महिलाएं अपने पति की रक्षा के लिए ये करवा चौथ का व्रत रखती हैं । दुकानों पर और ठेले पर लोग करवा और अन्य उपयोगी सामग्री लेकर बैठे थे ,इस दौरान दुकानों के साथ गलियों में भी काफी भीड़ हो गई थी आने-जाने वाले को काफी परेशानी हो रही थी लेकिन कुछ  ऐसी महिलाएं जिन्होंने सामान नहीं खरीदा था वे सामान लेने के लिए भीड़ में उमड़ पड़ी आखिर में उन्होंने सामान लेकर जीत हासिल कर ही ली

करवा चौथ

6 माह बाद लौटी है बाजारों की रौनक

कोरोनावायरस के बीच और लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें और बाजार बंद थे लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत बाजार धीरे-धीरे खुलने लगे पहले एक तरफ की दुकान खोली जा रही थी, लेकिन बाद में दोनों तरफ की दुकानें खुलने लगी यह बाजार इतने दिनों से बंद थे इसी कारण जब बाजार खुले तो सभी चीजों के दाम आसमान छूने लगे लेकिन अब थोड़ा समय हो चुका है तो भाव में थोड़ी गिरावट नजर आ रही है अब त्यौहार आने वाले हैं और 4 नवंबर को यानी कि कल करवा चौथ है तो बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी इतनी भीड़ उमड़ी की दुकानों में जगह तक नहीं बची दुकानदार बेरोजगार युवकों को अपनी दुकान पर काम देने के लिए तलाशने लगे । लोगों के घर में करवाचौथ को लेकर काफी तैयारियां चल रही है लेकिन 2 गज की दूरी का पालन नहीं किया जा रहा इस कारण कोरोना महामारी का संकट है

यह सामान अधिक मात्रा में खरीदे जा रहे हैं

दुकानदारों से मिली जानकारी के मुताबिक महिलाएं चूड़ियां और अपने मेकअप के सामान की अधिक खरीदारी कर रही है साथ ही नई साड़ियां और अपने सिंगार के सामान को लेकर काफी देर तक दुकानों में  रुककर  अपनी पसंद की चीजें खोज रही हैं इसके अलावा फल, किराना, ड्राईफूड और करवा लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने