करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आजमाएं यह टिप्स

 करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की रक्षा के लिए दिनभर व्रत रखती हैं और जब चांद निकलता है तो वह अपना व्रत तोड़ती हैं अगर महिलाएं अपने पति की रक्षा करने के लिए ये सब करती है तो पति को भी अपनी पत्नी के लिए कुछ विशेष करना चाहिए जिससे पति और पत्नी के बीच प्यार और गहरा हो जाए और दोनों ही एक दूसरे से सच्चा प्यार करने लग जाए

करवा चौथ

अपनी पत्नी को खुश करने के लिए यह टिप्स आजमाएं

  • झगड़ा ना करें-अक्सर देखा जाता है कि पति और पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है लेकिन अगर आप अपनी पत्नी के लिए कुछ विशेष करना चाहते हैं तो झगड़ा ना करें क्योंकि ऐसा देखा गया कि जहां पर नम्रता होती है वहीं पर गहरा प्यार होता है
  •  शॉपिंग कराएं-महिलाएं शॉपिंग को लेकर बहुत उत्सुक रहती हैं अगर आप उनके लिए अच्छा करना चाहते हैं तो आप उन्हें उनकी पसंद की साड़ी या अन्य सामग्री गिफ्ट कर सकते हैं जिससे उन्हें भी लगेगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं फिर वह भी आपके लिए कुछ जरूर करना की कोशिश करेगी
  •  करवा चौथ के दिन रखे व्रत-आपने देखा होगा कि करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं लेकिन कुछ पति ऐसे भी होते हैं जो अपनी पत्नी की रक्षा के लिए व्रत रखते हैं और दोनों ही साथ में अपना व्रत या उपवास तोड़ते हैं जिससे उन दोनों के जीवन की रक्षा भी होती है और दोनों के बीच गहरा और सच्चा प्यार हो जाता है।
  • आई लव यू कहे- चांद निकलने के पश्चात जब आप अपनी पत्नी का व्रत तुडवा देंगे तब आप उन्हें आई लव यू हे और एक अच्छा सा गिफ्ट भी दे और उन्हें हग  करें ऐसा करने से आपकी रिलेशनशिप मजबूत जरूर होगी
  • बाहर घूमने का प्लान बनाएं-अगर आपको करवा चौथ के दिन मौका मिलता है तो जरूर बाहर घूमने जाए या सप्ताह में एक बार बाहर घूमने जरूर जाएं जिससे पति और पत्नी का मन एक-दूसरे के साथ थोड़ा मिल जाएगा
  • तारीफ करें-जब भी महिलाएं कुछ नया पहनती है तो उनके मन में अक्सर एक सवाल रहता है कि वह कैसी लग रही हैं अगर आप उनके इस सवाल का जवाब एक सरप्राइज की तरह दें यानी कि किसी ऐसे समय में दें जिस समय की तलाश में   वह रहती हैं तो फिर वह तो आपके प्यार में खो जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने