ऑनलाइन पेमेंट करने से जिंदगी थोड़ी आसान हो रही है और फोन पे (phone pay) या गूगल पे (Google pay) से पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिल रहा है देश में चारों तरफ ऑनलाइन पेमेंट को ही बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि यह युग डिजिटल युग है और डिजिटल इंडिया को प्रतिदिन बढ़ावा दिया जा रहा है आप अगर अपना बिजली का बिल भरते हैं या और कोई दूसरा बिल भरते हैं तो इन बिल पर भी आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा जाता है जिससे आपको थोड़ा कैशबैक मिल जाता है लेकिन इस पेमेंट के कारण देश में धोखाधड़ी भी फैल चुकी है जो बैंक से ऑनलाइन पैसे निकालकर बैंक को खाली कर देता है।
मध्य प्रदेश/उज्जैन-एक धोखाधड़ी का मामला उज्जैन जिले के माकड़ोन तहसील से आया जहां पर युवक ने अपने परिचित को गूगल पर से पैसे ट्रांसफर किए लेकिन युवक के परिचित के पास पैसे गए ही नहीं और बैंक अकाउंट से पैसे कर दिए गए खाली
आपको बता दें कि माकड़ोन का रहने वाला युवक किशोरी लाल चौहान जिसके बैंक अकाउंट से ₹45000 निकाल लिए गए जिसके चलते युवक ने बृहस्पति भवन में कलेक्टर को अपना ज्ञापन दिया किशोरी लाल ने कहा कि मेरा खाता यूको बैंक में है। उसने अपना खाता गूगल पे (Google Pay) और फोन पे (phone pay) से जोड़ रखा है युवक ने कहा कि उसने अपने परिचित व्यक्ति को अपने अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ₹45000 ट्रांसफर किए लेकिन यह राशि उनके परिचित के पास पहुंची ही नहीं , फिर युवक ने इस घटना की जानकारी तत्काल जाते हुए बैंक को दी लेकिन युवक की बैंक में सुनवाई नहीं की गई दरअसल युवक का बैंक अकाउंट यूको बैंक में है, इस संपूर्ण घटना की जानकारी लेते हुए युवक 3 नवंबर मंगलवार को बृहस्पति भवन पहुंचा और कलेक्टर को अपना ज्ञापन दिया साथ ही युवक ने यह भी कहा कि मेरा यह पैसा यूको बैंक की गलती से कटा है, ओर यूको बैंक(uco bank) मुझे अपना पैसा रिफंड भी नहीं कर रहा बैंक ने मेरा पैसा किसी और के खाते में भेज दिया मेरी बैंक से यही रिक्वेस्ट (request) है कि बैंक मेरा पैसा वापस मुझे रिफंड(refund) करवाएं
बैंक खाता बंद होने का आया था कॉल
मिली जानकारी के मुताबिक युवक के पास कुछ दिनों पहले कॉल आया था जिसमें बताया गया कि उनका बैंक खाता बंद हो चुका है अगर वह अपना अकाउंट फिर से चालू करवाना चाहते हैं तो बैंक जाए या फिर अपना एटीएम का नंबर बता दे जिसके जरिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं रहेगी हम तुरंत ही आपका खाता चालू कर देंगे लेकिन युवक ने अपना एटीएम नंबर नहीं बताया और बैंक जाकर जानकारी ली तो युवक को पता चला कि यह कॉल फर्जी था