मध्य प्रदेश : उज्जैन ओर भोपाल में लगी धारा 144 , दीवाली पर्व पर नहीं जला सकेगे पटाखे

 भोपाल और उज्जैन में लगी धारा 144 अब सिर्फ 2 घंटे ही जला सकेंगे पटाखे।

Ujjain Bhopal Brecking news
मध्य प्रदेश- दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए सीएम शिवराज ने पटाखे जलाने की अनुमति दी लेकिन कुछ शर्तों के साथ वह शर्तें कुछ इस प्रकार है - भगवान के  फोटो वाले पटाखे और विदेशों से  मंगवाए गए फटाके नहीं जलाए जाएंगे इसी आदेेश के साथ उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह और भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अपने क्षेत्र में केवल दो घंटे ही पटाखे जलाने का आदेश जारी किया और  दीपावली पर्व पर पटाखे जलने का समय भी निर्धारित किया इन दोनों ही जिलों में रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जला सकेंगे ।

Ujjain Bhopal big news
दीवाली पर्व पर उज्जैन ओर भोपाल में लगी धारा 144

उज्जैन में धारा 144 लागू

उज्जैन जिले के कलेक्टर आशिस सिंह ने गुरुवार को ब्रहस्पती भवन में अन्य अधिकारियों से चर्चा की ओर चर्चा में बताया गया कि उज्जैन में दीवाली पर्व पर केवल 2 घंटे ही पटाखे जलाए जाए , ओर संपूर्ण शेहर में धारा 144 लागू कर दी जाए ताकि उज्जैन ने कोई भी अधिक समय तक पटाखे नहीं जला सके सीएम शिवराज के आदेशानुसार पटाखे तो जलाए जाएंगे लेकिन सीमित समय के लिए अधिकतर पटाखे रात्रि के समय में जलाए जाते है इसलिए पटाखे जलने का समय भी रात्रि का ही रखा जाए बडी चर्चा करने के बाद उज्जैन में पटाखे जलाने का समय निर्धारित किया गया इस दीवाली पर उज्जैन में रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे।

भोपाल में क्रिसमस और नए साल पर भी नहीं जलेगे पटाखे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरुवार को पुलिस अधिकारी ओर अन्य अधिकारी के साथ चर्चा की ओर बताया की भोपाल में पटाखे जलाने का समय निर्धारित किया जाए चर्चा करने के बाद पटाखे जलाने का समय रात्रि 8 से 10 बजे के मध्य रखा गया अब भोपाल में केवल दो घंटे ही पटाखे जला सकेगे यह फैसला वातावरण को ध्यान में रखते हुए लिए गया भोपाल में केवल ग्रीन पटाखे जलाने की ही मंजूरी दी गई ओर विदेशी पटाखों पर रोक लगाई गई है इसके साथ भोपाल में धारा 144 भी लागू कर दी गई है भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि इस वर्ष दीवाली,छट ओर क्रिसमस के अतिरिक्त नए साल में भी पटाखे जलने पर पाबंदी रहेगी दीवाली पर्व पर केवल दो घंटे पटाखे जलने की मंजूरी है। वहीं अन्य त्योहारों पर पटाखे जलाने का दूसरा समय निर्धारित किया गया है

क्रिसमस/नया साल - रात्रि 11:55 से 12:30

गुरुपर्व / दीवाली - रात्रि 8 से 10

छट - शाम 6 से 8


ये है वजह

हमारी दैनिक जीवन की जरूरत में हमारे वहां अहम किरदार निभाते है ,क्योंकि कही पर भी जाना हो तो हम अपने वाहन का ही इस्तेमाल करते है , वाहनों में से निकलने वाला धुवा पर्यावरण को भारी ‌‍‌छती पहुंचता है इसी कारण दिल्ली में प्रदूषण बाद चुका हे,हमारी फैक्ट्रियों से निकलने वाला धूवा आम जीवन में जहरीला साबित हो रहा है अगर दीवाली पर पटाखे जलाए जाए तो इन पटाखों से निकलने वाला धुवां हमारे वातावरण को ओर ज्यादा जहरीला कर देगा इसी कारण से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले ओर भोपाल जिले में कलेक्टर द्वारा केवल दो घंटे ही पटाखे जलाने का आदेश जारी किया गया। इन दो घंटे के मध्य केवल इकोफ्रेंडली (eco-friendly) और ग्रीन पटाखे (green patakhe) को जलाने की ही मंजूरी मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने