मध्य प्रदेश : मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमपी सरकार ने शुरू की यह नई योजना

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल स्थित विंडो हॉल में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप-2023 का विमोचन किया।

Aatmnirbhar mp
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर सपने को साकार करने के लिए गुरुवार 12 नवंबर को भोपाल के विंडोहाल (windowhall) में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोडमेप-2023 योजना का शुभारंभ किया , इस योजना का शुभारंभ शुक्रवार से ही हो गया था लेकिन अन्य मंत्रिमंडल से विचार विमर्श करने के लिए सीएम  शिवराज द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 4 दिनों तक अन्य मंत्री मंडलों से संवाद किया गया सीएम शिवराज को मंत्री मंडल से चर्चा करने पर अनेक सुझाव मिले विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर ही मध्य प्रदेश में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोड मैप - 2023 योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना का शुभारंभ होने से एमपी आत्मनिर्भर बन जाएगा ।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि हमने इस रोड मैप को लागू करने के लिए डैशबोर्ड (dashboard) लागू कर लिया है ओर अगले 3 सालो में एमपी अपने आप को देश के आत्मनिर्भर राज्य के रूप में बदलेगा और एमपी पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर राज्य बन जाएगा।

Aatmnibhar mp
आत्मनिर्भर एमपी रोडमेप-2023

आत्मनिर्भर एमपी रॉडमेप -2023 योजना की जरूरत क्यों पड़ी

हमारा देश लगभग चीनी सामानों के बलबूते पर खड़ा है,ओर चीन के साथ हो रहे लगातार तनाव के बीच पीएम ने चीन के 150 से ज्यादा चीनी मोबाइल ऐप को बंद कर दिया था और आत्मनिर्भर भारत को बढावा दिया पीएम के इसी सपने को साकार करने के लिए सीएम शिवराज द्वारा आत्मनिर्भर एमपी रोडमेप -2023 योजना की शुरुआत की गई । इस योजना से सभी को लाभ होगा अब एमपी चीनी समान को नहीं खरीदेगा क्योंकि आत्म निर्भर एमपी योजना की मदद से कारोबारियों को सीएम शिवराज की मुख्यमंत्री ग्रामीण ऋण योजना के तहत 20,000 लोगो को 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे सीएम ने बिना ब्याज के देने की घोषणा की इससे एमपी में व्यापार बड़ेगा ओर दैनिक जरूरत के समान अब एमपी में ही बनेंगे जिससे रोजगार भी बढ़ेगा और एमपी से बेरोजगारी भी कम हो सकती है इन उत्पादों को एमपी पूरे देश में बेचेगा अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट को देश में कुछ छूट के साथ बेचा जाएगा

सीएम को ये महत्वपूर्ण सुझाव मिले

  • हर गांव में हर घर नल जल योजना की शुरुआत की करना।
  • रुकी हुई परियोजनाओं को पुनः सुरु करना।
  • गावो को शहर से जोड़ने के लिए शहरी रिंग रोड बनाई जाए। 
  • वर्क फार्म होम को बढावा दिया जाना।
  • किसानों को खेत में दवाई छिड़काव हेतु ड्रोन प्रणाली को बढावा देना ।


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने