उज्जैन : नानाखेड़ा क्षेत्र में एक शक्स ने पेड़ पर चढ़कर बिजली के तार पकड़कर की आत्महत्या

 उज्जैन- नानाखेड़ा क्षेत्र में एक शक्स ने बिजली के तार को पकड़कर आत्महत्या कर ली , जिस वजह से उपरोक्त स्थान पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई , नानाखेड़ा पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लग चुकी है।

Ujjain Brecking news
उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत एक व्यक्ति ने 11 नवंबर बुधवार को एक पेड़ पर चढ़कर बिजली के तार को पकड़ लिया जिसके पश्चात धमाके की आवाज आई इस धमाके की आवाज को सुनकर आस - पास के लोग एकत्रित (aktrit) हो गए और कुछ ही समय पश्चात मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई । फिर फिर पुलिस ने क्रेन बुलाकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को पेड़ पर से उतर गया क्योंकि पेड़ पर करंट मौजूद था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस संपूर्ण मामले कि जांच की जा रही है , अभी तक इस शक्स के बारे में कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है साथ ही उपरोक्त शक्स की पहचान भी नहीं हो पाई है ओर ना ही किसी परिचित की पहचान हो पाई है, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की बोडी (body) को फिलहाल पोस्टमार्टम (postmatem) के लिए देवास गेट के समीप जिला हॉस्पिटल में भेजा गया है ।

प्रेम - प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

जीस तरह से इस व्यक्ति ने आत्महत्या कि है ये मामला या तो प्रेम - प्रसंग से जुड़ा हो सकता है या फिर पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है । फिलहाल इस मामले के बारे ने सटीक जानकारी हासिल नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच करने में जुट चुकी है ।

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने