प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को करेंगे देश को संबोधित दरअसल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट किया गया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी मन की बात करेंगे यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात करने का 70 वा एपिसोड होगा प्रधानमंत्री ने जब से अपना प्रधानमंत्री पद का पदभार ग्रहण किया है उन्होंने मन की बात कार्यक्रम का शुभारंभ किया वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री ने प्रथम बार अपना प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया था तब उनके द्वारा चुनिंदा रविवार को सुबह 11:00 बजे मन की बात की जाती थी इसके लिए लोग उन्हें अपने द्वारा लिखी गई बात पहले ही साझा कर देते थे इनमें से चयनित लोगों द्वारा भेजी गई बातें को मन की बात के अंदर जोड़ा जाता था ठीक इसी तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को मन की बात करने वाले हैं इसके लिए भी पहले से ही लोगों की बातें लेना शुरू हो चुकी है अगर आप ही पीएम से अपने मन की बात करना चाहते हैं या अपने मन के विचार शेयर करना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर अपने विचार शेयर कर सकते हैं आप उन्हीं विचारों को शेयर करें जिन्हें आगामी मन की बात में पीएम द्वारा चयनित किया जा सके अगर आपके विचार पीएम को अच्छे लगे तो आपके विचारों को जरूर मन की बात में लिया जाएगा आप अपने विचारों को हिंदी ओर अंग्रेजी माध्यम में भी रिकॉर्ड करके दिए गए नंबरों पर भेज सकते हैं इसके अलावा आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव देने के लिए एसएमएस लिंक प्राप्त कर सकते हैं ओर पीएम तक अपने विचारो का अनुसरण कर सकते हैं।
अगर आप भी पीएम से अपने विचार शेयर करना चाहते हैं तो आप आखिरी तारीख का जरूर ध्यान रखें बता देगी पीएम तक अपने विचारों को शेयर करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2020 है
Prime Minister Narendra Modi will address the nation on October 25 Actually Prime Minister Shri Narendra Modi has tweeted that PM Narendra Modi will talk about the mind, this will be the 70th episode of Prime Minister Narendra Modi talking about the mind, since the Prime Minister has made his Prime Minister's post He has launched the Mann Ki Baat program in the year 2014, when the Prime Minister assumed the office of the Prime Minister for the first time in 2014, he used to talk about Mann at 11:00 am on select Sundays, for this, people will give him The written thing was already shared, the things sent by these selected people were added to the Mann Ki Baat, just like this time PM Narendra Modi is going to talk about the mind on October 25, for this also already People have started taking talks, if you want to speak your mind to the PM or share your thoughts, then you can share your thoughts on the toll free number 1800-11-7800. Share whom PM will give in upcoming Mann Ki Baat Ra can be selected, if your thoughts are good to the PM, then your thoughts will definitely be taken in mind. You can also record your thoughts in Hindi and English medium and send them to the given numbers. Also you can make a missed call on 1922 You can also give and get SMS link to give your suggestions directly to the Prime Minister and follow your thoughts till PM.
If you also want to share your thoughts with the PM, then you must keep in mind the last date, till the last date to share your thoughts till the PM is 23 October 2020.