सभी को अपनी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की स्वामित्व योजना की शुरुआत,Prime Minister Shri Narendra Modi launches ownership plan to give ownership of his property to all

 

पीएम मोदी

भारत सरकार द्वारा एक नई योजना चालू की जा रही है जिसका नाम है स्वामित्व योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्षों से चली आ रही जमीन की लड़ाई को हल करना है कल रविवार 11 अक्टूबर 2020 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के 763 गांव और 1.32 लाख लोगों को जमीन का मालिकाना हक के कागजात सौंपेंगे दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल के दिन स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई इस योजना के तहत आबादी क्षेत्र में निवासरत ऐसे लोग जो जमीन विवाद को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़े करते रहते हैं उन्हें रविवार 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीन का मालिकाना हक के कागजात प्रदान करेंगे साथ ही इस योजना से यह लाभ होगा कि उनकी जमीन का रिकॉर्ड भी बन जाएगा क्योंकि कई लोगों के जमीन के रिकॉर्ड सरकार के पास अभी उपलब्ध नहीं है यह रिकॉर्ड बनने के बाद लोगों को अपनी जमीन पर लोन भी मिल सकेगा भारत में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी सीमा में सीमित नहीं है उन्होंने राजस्व की जमीन हड़प ली है और इससे सीमा विवाद रास्ते का विवाद नाली विवाद आदि विवाद प्रतिदिन सरकार को देखने को मिल रहे हैं इसी को ठीक करने के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई बता दें कि सरकार के पास एक ही दिन में सभी लोगों को कागजात उपलब्ध कराने का समय नहीं है इसी के तहत कुछ चुनिंदा राज्यों में कुछ चुनिंदा लोगों को कल रविवार को पीएम मोदी द्वारा जमीन के कागजात सोफे जाएंगे  अगर आप भी अपना रजिस्ट्रेशन स्वामित्व योजना में करवाना चाहते हैं तो आप सरकार द्वारा जारी की गई लिंक https://pmevents.ncog.gov.in  से  करवा सकते हैं

Swamitva yojna
स्वामित्व योजना-talagram/my gov india


A new scheme is being launched by the Government of India, namely, Ownership Scheme. The main objective of this scheme is to resolve the land war that has been going on for years. On Sunday, October 11, 2020, the Prime Minister of the country, Shri Narendra Modi, has 763 villages in the country and 1.32 lakh people will hand over land ownership papers. In fact, the Prime Minister Narendra Modi started the National Panchayati Raj Day Ownership Scheme on April 24, under this scheme, people living in populated area who often fight fights over land dispute They continue to provide them with the documents of ownership of the land on Sunday, October 11, Prime Minister Narendra Modi, as well as the benefit of this scheme will be that the record of their land will also be made because the records of land of many people are not available with the government. After the record is made, people will also be able to get loan on their land. There are many people in India who are not limited in their border, they have grabbed the land of revenue and this will cause the dispute of border dispute, road drain, dispute etc. to be seen by the government every day. Have been To fix this, a proprietary scheme has been started. Let us know that the government does not have time to provide documents to all the people in a single day. Under this, PM Modi on Sunday land to some selected people in a few selected states. The papers will go to the couch If you also want to get your registration in the ownership plan, then you can get the government-issued link https://pmevents.ncog.gov.in

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने