कोरोना एक वैश्विक महामारी बन चुकी है कोविड-19 के लिए सभी सामान है इसकी नजर में ना तो कोई राजा और ना ही कोई प्रजा है जो भी कोविड-19 से संक्रमित हुआ और वह किसी दूसरे के संपर्क में आता है तो वह उसमें भी इस वायरस को फैला देता है इस प्रकार इस कोरोनावायरस का प्रसार होता जा रहे ऐसे में सरकार ने अपील की है कि आप सही से मास्क पहने और सभी लोगों से 2 गज की निरंतर दूरी रखें लेकिन फिर भी ऐसी बड़ी हस्तियां जो इस वायरस से संक्रमित हुई चलिए जानते हैं उनके बारे में
कनिका कपूर - भारतीय फिल्म हस्तियों में कनिका कपूर नोवल कोरोनावायरस से सबसे पहले संक्रमित पाई गई थी, यह लंदन में एक समारोह में शामिल हुई थी वह भारत आने के बाद कनिका कपूर ने कई बड़े दिग्गज नेताओं के साथ पार्टी की थी इस कारण कनिका कपूर ने कई नेताओं में भी इस संक्रमण का फैलाव कर दिया इस कारण कनिका कपूर के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी कनिका कपूर मशहूर संगीतकार है इन्होंने बेबी डॉल जैसे गाने की रचना की है
![]() |
किरन कुमार-instagram/kiran kumar fan's |
किरन कुमार - कोरोना वायरस का संक्रमण किरण कुमार में भी फैला भारतीय फिल्म अभिनेता किरन कुमार में नोबल कोरोना वायरस का संक्रमण 14 मई 2020 को हुआ बता दें कि भारतीय अभिनेता किरण कुमार की उम्र 74 वर्ष है शुरुआत में उन्हें कोई लक्षण नहीं थे उन्हें इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं चला जब थोड़ा बीमार हुए तो वह एक अस्पताल में इलाज करने के लिए गए जहां उन्हें कुछ प्रशिक्षण करने के लिए कहा गया जिसमें कोविड-19 भी शामिल था
ज्योतिरादित्य सिंधिया - वर्तमान में बीजेपी में कार्यरत नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनकी माता श्री माधवी राजे सिंधिया में भी संक्रमण फैला पुष्टि की गई थी
बच्चन परिवार - बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी covid19 ने नहीं छोड़ा सुरुआत में इनमें मामूली लक्षण थे लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन द्वारा ही ट्वीट करके यह सूचना दी गई कि वे कोविड-19 संक्रमित है और जो भी लोग उनसे मिले वह अपने प्रशिक्षण कराएं कुछ दिनों के बाद अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन मैं भी इस संक्रमण का फैलाव हुआ और दोबारा जांच करने पर बच्चन परिवार से अमिताभ बच्चन जी की बहुरानी ऐश्वर्या राय बच्चन ओर बेटी आराधना बच्चन में भी संक्रमण का फैलाव हुआ
![]() |
पार्थ समर्थन-instagram/parthsamthanofficial |
पर्थ समर्थन - *कसौटी जिंदगी के* में अनुराग का किरदार निभाने वाले एक्टर पर्थ समर्थन भी covid-19 पॉजिटिव पाए गए
![]() |
श्रेणी पारिख-instagram/shreniparikhofficial |
श्रेणी पारिख - *इश्कबाज* ओर *इश प्यार को क्या नाम दूं* की एक्ट्रेस श्रेणी पारिख भी covid-19 संक्रमित पाई गई इसकी घोषणा स्वयं श्रेणी द्वारा ही कि गई
शिवराज सिंह चौहान - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए इसकी घिसना सीएम द्वारा ट्वीट करके दी गई
अमित शाह - बीजेपी नेता अमित शाह भी कॉविड-19 पॉजिटिव पाए गए उन्होंने अपने ट्वीट में लोगो से अपील की जो भी मुझसे मिला वो अपना टेस्ट जरूर करवाए
प्रणव मुखर्जी - भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी भी कॉविड-19 संक्रमित पाए गए थे
अर्जुन कपूर - बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर भी कॉविड-19 संक्रमित पाए गए इसकी घोषणा खुद अर्जुन द्वारा 6 सितंबर 2020 को की गई ओर बाद में उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका भी नोबल कोरो ना वाइरस संक्रमित पाई गई
सारा अली खान - बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सारा आली खान भी कोरोना से संक्रमित हुई इसकी घोषणा स्वयं सारा द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई
तम्मना भाटिया - बाहुबली जैसी मशहूर फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अगस्त के महीने में कोरो ना से संक्रमित पाई गई उन्होंने सभी को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी पुष्टि की