नवरात्रि : मध्य प्रदेश सरकार ने जारी की नवरात्रि की गाइडलाइन ओर मंदिर खोलने की अनुमति,Madhya Pradesh government issued permission to open the temple and guide the Navratri

 

Navratri

पूरे विश्व में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है हमारे देश भारत में भी कोरोना का संकट उमर रहा है आए दिन नए केस प्रतिदिन सामने आ रहे हैं ऐसे में अब जल्द ही त्योहारों की लाइन लगने वाली है और 17 अक्टूबर से नवरात्रि उत्सव आने वाला है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नवरात्रि की गाइडलाइन जारी की गई और मंदिरों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई अब मध्यप्रदेश में नवरात्रि में मां दुर्गा के सभी मंदिर खुले रहेंगे पूर्व में ही सरकार द्वारा बताया गया था कि पंडाल की लंबाई 10 फीट * 10 फीट या अधिक की होनी चाहिए मूर्ति की लंबाई अधिकतम 6 फीट की रख सकते है  लेकिन शनिवार को यह आदेश खारिज कर दिया गया साथ ही सरकार ने रावण दहन और रामलीला का दशहरा पर आयोजन करने की मंजूरी भी दे दी

सरकार की गाइडलाइन -

  • नवरात्रि में मां दुर्गा के सभी मंदिर खुले रहेंगे लेकिन मंदिर में 200 से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं
  • नवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार का चल समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा
  • मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के समय अधिकतम 10 लोग नदि या घाट पर जा सके
  • मंदिरों में उचित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
  • नवरात्रि के दौरान गरबा का आयोजन नहीं होगा


यह भी पढ़ें - पीएम मोदी करेंगे मन की बात 25 अक्टूबर को


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने