मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने कहा भुका - नंगा,Congress leader Dinesh Gurjar said CM Shivraj was stopped - naked

 

Shivraj ko kha bhuka nanga

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज पर कांग्रेस के नेता  दिनेश गुर्जर ने शिकंजा कसते हुए कहा कि  सीएम शिवराज *भूके - नंगे* है साथ ही दिनेश गुर्जर ने सीएम पर भूमि अधिग्रहण का भी आरोप लगाते हुए कहा कि पहले शिवराज के पास केवल पाच अकड़ ही जमीन थी लेकिन अब शिवराज के पास हजारों अकड़ जमीन है इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर एमपी पुलिस ने दिनेश गुर्जर को हिरासत में ले लिया है यह FIR मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के राजपुर पुलिस थाने में  दर्ज की गई है बता दें की एमपी में 28 विधान सभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होगा ओर परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा इसी के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर को राजपुर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा सामुदायिक रैली को संबोधित किया गया था इस रेली में सामिल कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने अपने सब्दो पर ध्यान न देते हुए सीएम शिवराज पर तंज कसने के लिए दीनेश गुर्जर ने सीएम को *भूका - नंगा* कह दिया जिस कारण  कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर को राजपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया कांग्रेस नेता ने कहा कि कमलनाथ बड़े उद्योगपति है लेकिन शिवराज ने किसानों का खून पिया हे इसीलिए आज शिवराज हजारों एकड़ जमीन के मालिक है 

उक्त घटना की जानकारी मिलने पर सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि - हा में *भूके - नंगे* परिवार से हूं इसीलिए सभी का दर्द समझता हूं ,तभी तो में सभी गरीबों के बेटे - बेटियों का मामा हूं ओर वो मेरे भांजे - भांजी है 

Shivraj tweet
Cm shivraj official Twitter


वहीं बीजेबी ने कमलनाथ सरकार को  ट्वीट किया कि  अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो @OfficeOfKNath जी लीजिए, आज प्रदेश एक सुर में बोल रहा है ‘मैं हूँ शिवराज’।


कांग्रेस ने प्रदेश के हर किसान, मज़दूर, गरीब और उसके परिवार का अपमान किया है। एक गरीब के बेटे का अपमान किया है।

Shivraj

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश सरकार ने जारी की नवरात्रि की गाइडलाइन अब नवरात्रि में मां दुर्गा के मंदिर खुले रहेंगे


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने