दोस्तो मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं ओर युवतियों के लिए पुलिस की भर्ती निकली है जिसके अन्तर्गत कूल 4000 पद है ओर ऑनलाइन फार्म जमा करने वालो की संख्या लगभग 1 लाख मानी जा रही है क्योंकि जब 4 साल पहले 2018 में जब पुलिस की भर्ती निकली थी तब पदों कि संख्या 28,000 थी और फार्म जमा करने वालो की संख्या 2.50 लाख के करीब पहुच चुकी थी यानी इस बार अगर 1 लाख से गणना करे तो 1 पद पर 25 उम्मीदवार है इन 25 में से जो भी पहले नबर पर आएगा उसे ही पुलिस की नोकरी मिलेगी, ये लड़ाई काटे कि है थोड़ा भी चुके तो खेल खतम
पुलिस कि तैयारी करने के लिए कुछ टॉप टिप्स
![]() |
mp police requirment 2020 |
मन लगाकर पड़े - पढ़ाई तो हर कोई करेगा लेकिन सफल एक ही होगा अगर आप इन 25 की लड़ाई में अपना नाम पहले स्थान पर देखना चाहते हे तो आपको इन सभी से ज्यादा पड़ना होगा आप ये सोचना की अगर में रुक गया और अगला बंदा अभी पड रहा होगा तो वो मुझसे आगे निकल जाएगा ओर अगर फिर भी पढ़ाई में में ना लगे तो अपने आपको एक बार आयने में देखना फिर अपने पैरेंट्स कि तरफ देखना आपका मन अपने आप ही पड़ने तो उत्सुक होगा।
👉महनत👉विश्वास👉सफलता-
इस सिद्धांत को अपनाए साधारण शब्दों में कहें तो आप इतनी मेहनत करे कि आपको अपने आप पर विश्वास हो जाए कि अब तो भर्ती हर हाल में हासिल हों जाएगी जब आप अच्छी मेहनत करेगे तो आपको स्वयं ही अपने आप पर विश्वास हो जाएगा और अब तो आप ये भर्ती जरूर निकाल लोगो अगर ये विश्वास आपको हो गया तो समझिए आपकी सफलता पक्की है।
अच्छे टीचर को चुने - ये सबसे जरूरी है कि आप अच्छे टीचर को चुने क्योंकि टीचर में इतनी सकती होती है कि वे गधे को समजदार बना सकते है अगर आपने कोचिंग ज्वाइन(join) कर रखी है तो बोहोत अच्छी बात है ओर अगर आपने कोचिंग नहीं ज्वाइन कि तो आप कर लीजिए और ऑनलाइन पढ़ाई भी करे जैसे यूट्यूब से यूट्यूब पर भी आपको अच्छे टीचर मिल जायेगे अगर आपको एक टीचर का लैक्चर समझ में नहीं आया तो आप दूसरे टीचर का लैक्चर देख सकते है ओर अगर आपको एक्स्ट्रा नोट्स चाइए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है वहा आपको डेली(daily) नोट्स भेजे जाएंगे ओर previous year के questions भी
आत्मशक्ति बड़ाए - अगर आप पड़ते ही जा रहे है लेकिन अगर आपको वो याद ही नहीं हो तो क्या फायदा इसलिए आपके लिए सलाह हे की आप जो भी पड़े उसे सोते समय बिना देखे मन में ही रिवाइज करें तब आपको पता लग जाएगा कि आखिर आपकी तेयारी कितनी है ओर सुबह उठते ही बिना देखे आज बार ओर रिवाइज करे जिससे आपने हो भी पड़ा होगा वो आपको याद हो जाएगा
मॉक टेस्ट देे - ये बेहद जरूरी है कि आप जांचे की आखिर आपकी टेयारी कितनी हो चुकी है , आप इसके लिए मॉक टेस्ट देे या स्वयं ही अपना टेस्ट ले इससे आपको पता लग जाएगा कि आपकी teyari कितनी हुई है ओर कितना याद है।
मदद करे - अपने साथियों की मदद करे अगर आप को कोई प्रश्न अच्छे से आता है ओर आपके साथी को वो नहीं आ रहा तो आप अपने साथी कि मदद जरूर करे आप अपने में में ये ख्याल ना रखे की को आपसे आगे निकल जाएगा मदद करने से आपका एक बार ओर रिवीजन हो जाएगा
पूरा पड़े - आप कुछ भी पड़े लेकिन पूरा पड़े क्योंकि अगर आपने किसी प्रश्न को पूरा पड़ा ओर एग्जाम में उसी प्रश्न से रिलेटेड कोई दूसरा प्रश्न आ जाएगा तो आप बडी आसानी से उसका उत्तर सही से दे पाओगे।
यह भी पड़े - मध्य प्रदेश में निकली पुलिस और पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती