इंदौर : हिस्ट्रीशीटर बदमाश के 15 घरों पर पुलिस ने चलाया बिल्डोजर

शेख मख्तियाग के अवैध निर्माणों को पुलिस ने किया ध्वस्त

भय फैलाकर अपना काम निकालना आतंकवाद कहलाता है इसी की प्रेरणा लेकर लोग गुंडे या बदमाश बन जाते है जिनके द्वारा अधिक अत्याचार करने पर उन्हें पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर बना दिया  जाता है इंदौर में आज पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर बदमाश शेख मख्तियाग (shaikh mukhtiyag) के 15 अवैध निर्माण पर बिल्डोज़र चला दिया गया बता देे की पुलिस ओर नगर निगम की टीम के संगम से ही यह बड़ी कार्यवाही की गई सूत्रों से खबर मिली है कि इंदौर में निवासरत ऐसे अपराधी जिन्होंने अपने भय के कारण अवैध स्थानों पर कब्जा कर लिया है उन सभी स्थानों पर पुलिस बल ओर नगर निगम टीम द्वारा कुछ दिनों से कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों पर बिल्डोजर (buildozer) चलाया जा रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हिस्ट्रीशीटर बदमाश शेख मख्तियाग के 15 अवैध निर्माणों पर बिल्डोजर चलाया गया शेख के सभी अवैध निर्माणों को मिट्टी में मिला दिया गया है। कार्यवाही किए जाने के दौरान पुलिस बल मौजूद था

बिजयनगर में रहता है शेख मुख्तियाग

शेख इंदौर के विजयनगर इलाके में निवासरत है ओर शेख द्वारा अनेक अपराध किए गए लेकिन जेल होने के बाद भी शेख नहीं सुधरा ओर अत्याचार करने को बढ़ावा देने लगा जिस वजह से पुलिस को आज शेख पर यह कार्यवाही करनी पड़ी यह बात सिर्फ शेख की ही नहीं है कुछ दिनों से पुलिस अन्य बदमाशों के घर भी मिट्टी में मिला रही है।

इंदौर में कोरोनावायरस को रोकने के भी प्रयास किए जा रहे है

इंदौर में आए दिन संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है दो दिन पहले इंदौर में कोरोनावायरस ने फिर से अपना पर्शार शुरू कर दिया एक तरफ तो पुलिस बदमाशों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रही है वहीं दूसरी तरफ़ लोगो को कोरोनावायरस के खिलाफ जागरूक भी कर रही है। वहीं उज्जैन में नया कानून बना है कि मास्क नहीं पहनने वाले ऐसे लोग जो रोड पर घूम रहे है उन सभी को 10 घंटे तक जेल में रखा जाए।

एमपी में किया जा रहा नए कानून का पालन

आपको बता दे की एमपी में नया कानून लागू किया गया है इस कानून के अन्तर्गत हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध बंगलो को पुलिस द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है इंदौर में सबसे अधिक बंगले ध्वस्त किए गए।


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने