कोरोना की संकट बड़ी महामारी के कारण विद्यार्थियों को सभी राज्यों ने निर्देश दिए थे कि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा लेकिन केंद्र सरकार ने अनलॉक 5.0 की गाइड लाइन जारी की जिसमें उन्होंने देश में खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी और मनोरंजन के लिए सिनेमा हॉल 50% सीटों के साथ खोलने की अनुमति दी साथ ही पढ़ाई करने के लिए स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी गई अब जहां पर कोविड-19 के हालात थोड़े अच्छे हैं वहां की राज्य सरकार ने स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने के लिए उचित दिशा नर्देश जारी किए लेकिन जिस राज्य में कोविड-19 के हालात इतने अच्छे नहीं हैं और जहां पर हालात बहुत बुरे हैं वहां की राज्य सरकार ने भी स्कूलों कोचिंग सेंटर खोलने के लिए दिशा निर्देश जारी किए लेकिन कहीं पर स्कूल और कोचिंग सेंटर नहीं खोले जाएंगे केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 4.0 में बताया गया था कि 21 सितंबर से स्कूल खोलने की अनुमति है लेकिन छात्रों को स्कूल जाने के लिए अपने माता पिता के द्वारा हस्तलिखित पेपर में स्कूल जाने की अनुमति चाहिए होती थी अगर छात्रों के माता-पिता अपना हस्तलिखित पेपर जमा कराते थे तो ही छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिल पाता था लेकिन अनलॉक 5.0 में ऐसा नहीं है केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के हवाले स्कूल और कोचिंग सेंटर करने की जिम्मेदारी दी है अब राज्य सरकार ने फैसला लिया है की कहां-कहां स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने हैं और कहां बंद रखने हैं कहीं पर तो स्कूलों कोचिंग सेंटर खोलने के लिए राज्य सरकार ने फैसला नहीं लिया है लेकिन कुछ राज्य ऐसे है जहा पर स्कूल ,कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दी गई लेकिन गाइडलाइन अभी जारी नहीं की गई लेकिन वहा 15 सितंबर से ही स्कूल और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
यहां खोले जाएंगे स्कूल ओर कोचिंग सेंटर-
पंजाब मैं 3 घंटे कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए शाला खोलने की अनुमति दी गई है मध्य प्रदेश में भी खोले जाएंगे स्कूल और कोचिंग सेंटर लेकिन सरकार ने अभी गाइडलाइन जारी नहीं की है
यहां रहेंगे बंद -
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने भी स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया महाराष्ट्र मैं नहीं खुलेंगे स्कूल और कोचिंग सेंटर क्योंकि वहां हालात बहुत बिगड़े हुए हैं
Due to the big epidemic of Corona crisis, students were instructed by all the states that they would be taught online but The central government released the guide line of Unlock 5.0 in which they allowed to open swimming pools for players in the country and open cinema halls with 50% seats for entertainment as well as to open schools and coaching centers for studying The responsibility was entrusted to the state government. Now, where the conditions of Kovid-19 are slightly good, the state government issued appropriate guidelines for opening of schools and coaching centers, but in the state where the conditions of Kovid-19 are not so good and where The situation is very bad where the state government issued guidelines to open schools coaching centers, but somewhere schools and coaching centers will not be opened, unlocked by the central government in 4.0 it was told that from September 21, schools are allowed to open but students To go to school, parents were required to go to school in handwritten paper but in unlocked 5.0 it is not so that the central government has given the responsibility of handing over schools and coaching centers to the state government, now the state government has decided where -Where's the school and the Ching centers are to be opened and where to be closed, somewhere the state government has also not decided to open schools coaching centers but there are some states where permission has been given to open schools, coaching centers but the guideline has not been released yet. Schools and coaching centers will be opened from September 15
School and coaching center will be opened here-
Permission has been granted to open school for students of Punjab from class IX to XII for 3 hours Schools and coaching centers will also be opened in Madhya Pradesh but the government has not yet released the guidelines
Stay here closed-
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has not yet taken a decision on opening school and coaching center Chief Minister of Delhi, Shri Arvind Kejriwal has also not taken any decision yet to open a school and coaching center. Schools and coaching centers will not open in Maharashtra because the situation there is very bad