मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने दिए उचित दिशा निर्देश दरअसल मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को चुनाव होना शुरू हो जाएंगे वही परिणाम 10 नवंबर को आएगा लेकिन मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने चुनावी दल की रैलियों के लिए उचित दिशा निर्देश दिए हैं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने किसी भी चुनावी रैली के लिए 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर उस राजनीतिक दल के खिलाफ किसी के भी द्वारा FIR दर्ज कराने की अनुमति दे दी है अब अगर किसी भी पार्टी की चुनावी रैली के अंदर 100 से अधिक लोग सम्मिलित होंगे तो उस पार्टी के खिलाफ कोई भी अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकता है दरअसल भारत में और मध्य प्रदेश में कोरोना के केस लगातार दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और मृत्यु दर का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है अगर ऐसे में कोई एक ही कोरोना पॉजिटिव रहा तो सभी लोगों में इस वायरस को फैला देगा इस कारणवश मध्य प्रदेश उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला लिया कि किसी भी चुनावी दल की रैली के अंदर 100 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो सकते
The Madhya Pradesh High Court gave the appropriate guidelines for the by-elections for 28 assembly seats in Madhya Pradesh. Elections for 28 assembly seats in Madhya Pradesh will start on November 3, the same result will come on November 10, but the Madhya Pradesh High Court The Madhya Pradesh High Court has given permission to register an FIR by anyone against that political party after gathering more than 100 people for any election rally. Also, more than 100 people will be involved in the party's election rally, so anyone can file a report against that party, in fact, cases of corona in India and Madhya Pradesh are constantly increasing day by day and the death rate The figure of the state is also constantly increasing, if only one corona is positive in such a situation, then it will spread the virus to all the people, due to this, the Madhya Pradesh Supreme Court decided that more than 100 people inside any election party rally Cannot join