पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने 10000 फीट ऊंची दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल का किया उद्घाटन जानिए पूरी खबर,PM Shri Narendra Modi inaugurated the world's longest tunnel Atal Tunnel 10000 feet high, know the whole news

 

अटल टनल सुरंग

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी  सुरंग अटल टनल का किया उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुनिया की सबसे लंबी और 10000 फीट की ऊंचाई पर बनी सुरंग अटल टनल का उद्धघाटन किया यह सुरंग हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में है प्रधानमंत्री शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे और उन्होंने अटल टनल का उद्घाटन भी किया बता दें कि यह सुरंग मनाली को लेह मार्ग से जोड़ती है और इसकी कुल लंबाई 9.02 किलोमीटर है इस टनल की ऊंचाई 10000 फीट है  अटल टनल सुरंग दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग है इस सुरंग को बनाने में करीब 10 साल लगे  और इस सुरंग को बनाने में 3300 करोड रुपए का खर्चा आया है इस सुरंग से सैनिकों की भी सहायता होगी और देश की रक्षा सुरक्षा में सुरंग काफी अहम किरदार निभाएगी क्योंकि इस सुरंग को एक घोड़े की नाल की तरह डिजाइन किया गया है इस सुरंग में हर 150 मीटर की दूरी पर टेलीफोन और 60 मीटर की दूरी पर वाटर हाइड्रेंटकी सुविधा है हर 500 मीटर की दूरी पर इससे निकलने के लिए आपातकालीन द्वार(emergency exit) सुविधा भी है यह सुरंग एक पहाड़ को बेधकर बनाई गई है  इस टनल को सुरक्षा की दृष्टिकोण के लिए भी उपयोग किया जाएगा क्योंकि यह लेह और मनाली के 46 किलोमीटर की दूरी को कम करेगी  इस टनल की सहायता से लद्दाख में तैनात सैनिकों से संपर्क लगातार बना रहेगा यह टनल सीसीटीवी कैमरासे लैस है और यहां साल भर 24 घंटे खुला रहता है यहां हर मौसम में कारगर साबित होगा


Prime Minister, Shri Narendra Modi inaugurated the world's longest tunnel Atal Tunnel, Prime Minister of India, Shri Narendra Modi on Saturday inaugurated the world's longest and 10,000 feet high tunnel Atal Tunnel, this tunnel is in Rohtang, Himachal Pradesh Prime Minister. He was on a tour of Himachal Pradesh on Saturday and also inaugurated the Atal Tunnel.This tunnel connects Manali to Leh road and its total length is 9.02 km. The height of this tunnel is 10000 feet. Atal tunnel tunnel is the longest highway in the world. It is a tunnel, it took nearly 10 years to build this tunnel and it cost Rs 3300 crores to build this tunnel, this tunnel will also help the soldiers and the tunnel will play a very important role in the defense of the country because this tunnel will be played by a horse Designed like a hose, this tunnel has a telephone every 150 meters and a water hydrate facility at 60 meters. There is also an emergency gateway for every 500 meters. This tunnel is made by piercing a mountain. The approach of security to this tunnel has gone It will also be used for this because it will reduce the distance of 46 kilometers of Leh and Manali with the help of this tunnel, there will be continuous contact with the troops stationed in Ladakh. This tunnel is equipped with CCTV camera and is open 24 hours a year here. Proves to be effective in every season

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने