भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर कोलकाता से डायमंड हार्बर जाते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया पत्थरों से हमला

बीजेपी (bhartiy janta party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा (jp nadda) की कार पर आज ईटों ओर पत्थरों से हमला हुआ यह हमला भीड़ द्वारा सामूहिक रूप से किया गया आपको बता दें कि श्री जेपी नड्डा जी कोलकाता से डायमंड हार्बर जा रहे थे इसी वक्त टीएमसी (TMC) के कार्यकर्ताओं ने भीड़ द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा (JPNadda) जी पर लाठी-डण्डे और पत्थरों से हमला किया। वहीं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने श्री जेपी नड्डा जी से उनके वर्तमान हाल के बारे चर्चा भी की ओर जेपी नड्डा जी के ऊपर हुए इस हमले की निंदा भी की साथ ही इस मामले की जांच भी मांग की है।

इस हमले को माना जा रहा राजनीतिक हिंसा 

 कई भाजपा नेता इस हमले को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्री ममता बनर्जी की अराजकता मान रहे हैं और उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा एवं हत्या एक आम बात हो गई है इसी के चलते पश्चिम बंगाल में प्रशासन पूरी तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्री ममता बनर्जी के इशारों पर चल रहा है इसी वजह से यहां पर लोकतंत्र की हत्या हो रही है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेताओं ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष पर किए गए हमले का जवाब भाजपा आने वाले चुनाव में अपनी जीत से देगी 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस विषय पर दी अपनी प्रतिक्रिया

 देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके बताया कि लोकतंत्र में राजनीतिक नेताओं को इस तरह से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के क़ाफ़िले पर हुए हमले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी पूरी जाँच की जानी चाहिए और इस घटना की ज़िम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आपके साथ आपके सुरक्षाकर्मी तैनात थे ऐसे में आप पर कोई कैसे हमला कर सकता है राज्य के आधार पर, आप केंद्रीय बल पर निर्भर करते हैं। हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है 


एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने