गुजरात : शादी करने के लिए करवाना होगा ऑनलाइन पंजीयन

 शादी करने के लिए करवाना होगा ऑनलाइन पंजीयन

कोरोनावायरस (Covid-19) का खतरा हमारे देश से अभी टला नहीं है केंंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत हमें फिलहाल थोड़ी छूट तो मिली है लेकिन हमें नियमो का पालन शक्ति से करना है जैसे जैसे हमारे देश में कोरोनावायरस ( covid-19) के डेली केस (daily active case) में वृद्धि हो रही थी तब तमाम राज्यो ने अपनी गाइडलाइन जारी कि थी लेकिन अब गुजरात से बड़ी खबर आयी है कि अब आपको शादी करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा अगर आप शादी से पहले पंजीयन नहीं करवाते है तो आपके ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है। गुजरात राज्य में पहले से ही नियम बने हुए हैं  की आप शादी समारोह में 100 लोग से अधिक की भीड़ जमा नहीं करवा सकते ओर अगर आप किसी गार्डन या होटल में शादी समारोह का आयोजन करवाते हे तो आपको लोगो की संख्या से दुगना स्थान की जरूरत है मतलब अगर आप किसी समारोह में 100 लोग बुलाते हे तो आपको सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए इन लोगो की संख्या से दुगना स्थान की आवश्कता है लेकिन सरकार ने हाल फिलहाल में एक ओर नया नियम लागू किया की अब आपको शादी करने के लिए  ऑनलाइन पंजीयन भी करवाना होगा ओर गुजरात सरकार ने राज्य में शादी समारोह के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य कर दिया है।

सॉफ्टवेयर की मदद से होगा पंजीयन

राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) ने शादी समारोह को आयोजित करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन हेतु एक सॉफ्टवेयर (software) तेयार किया है जो कि डिजिटल गुजरात (digital gujrat) पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। डिजिटल गुजरात पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट से आप आसानी से अपना पंजीयन करवा सकते है।

यह जानकारी देनी होगी

सूत्रों से खबर मिली है कि डिजिटल गुजरात पोर्टल पर आपको आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देनी होगी जैसे की कार्यक्रम किस तारीक को आयोजित किया जाएगा, कितने लोग बुलाए जायेगे साथ ही आपको कुछ निर्देश भी दिए जाएंगे जैसे की सभी को मास्क अनिवार्य लगवाए, सोशल डिस्टेंस का पालन करवाए ओर सैनिटाइजर का प्रबंध करवाए।

एक टिप्पणी भेजें

SR2news में हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं!

और नया पुराने